Thursday, November 21, 2024

Women’s IPL: करोड़ों की मोटी रकम देकर इस कंपनी ने जीते महिला IPL के मीडिया राइट्स, जय शाह ने दी जानकारी

क्रिकेट जगत में रुचि रखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है . भारतीय क्रिकेट जगत में कुछ ऐसा होने जा रहा है . जो आज से पहले नहीं हुआ . क्रिकेट लीग में सबसे ज्यादा पसंदीदा सीरीज IPL में अब महिला खिलाडियों की भी एंट्री होने जा रही है . अप्रैल में महिला इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन भी हो सकता है. जी हाँ और इसी कड़ी में वायकॉम 18 (Viacom18) ने महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों को 951 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर 2023 से 2027 तक यानि पांच साल के लिए अपने नाम कर लिया है. आसान शब्दों में कहा जाए तो Viacom 18 ने महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स खरीद लिया है. इस मामले की पुष्टि बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर की है.

BCCI सचिव जय शाह ने दी जानकारी

मामले पर जानकारी देते हुए जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘वायकॉम 18 को महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स जीतने की बधाई देते हुए कहा कि आपका भारतीय क्रिकेट और भारतीय महिला क्रिकेट में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद. वायाकॉम ने यह डील 951 करोड़ रुपये में जीत है, जिसका मतलब है अगले 5 सालों (2023-27) के लिए हर खेल 7.09 करोड़ रुपये की कीमत का होगा. यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है.’ उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘भुगतान इक्विटी के बाद, महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए आज की बोली एक और ऐतिहासिक फैसला है. यह भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम है, जो सभी उम्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा. सचमुच एक नया सवेरा!’

कौन कौन थे दौड़ में शामिल

वैसे बता दें इस साल महिला इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है, जो कि भारतीय क्रिकेट की एक ऐतिहासिक पहल है. इसके लिए आज मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन प्रक्रिया हुई. जिसमें डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी-जी और वायकॉम18 ने हिस्सा लिया. जिसमें सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए आखिर में वायकॉम 18 ने हासिल किया.

जानकारी के लिए बता दें आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी में से पांच ने टाइम्स ऑफ इंडिया से पुष्टि की है कि वो महिला टीम खरीदने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं . इनके नाम चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स हैं. सभी डब्ल्यूआईपीएल में एक टीम में निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news