बेगूसराय
बेगूसराय में दो दिनों से लापता एक महिला का शव अर्ध नग्न अवस्था में गन्ने के खेत में मिला है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर बदमाशों ने बेरहमी से महिला की गला रेत कर हत्या कर दी.
घटना छौराही थाना क्षेत्र के बखरी नासी चोर की है. शव बरामदगी स्थल को लेकर बेगूसराय और समस्तीपुर जिले के पुलिस के बीच सीमा को लेकर विवाद हो गया है.स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीमावर्ती इलाका होने के कारण यहां समस्तीपुर की तरफ से आये बदमाश अक्सर अपराध को अंजाम देते हैं. ये घटना भी ऐसी ही किसी परिस्थिति का नतीजा हो सकती है. दरअसल छौराही थाना क्षेत्र के पूरपतार गांव के रहने वाली 45 वर्षीय महिला 2 दिन पहले चारा लाने के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटी.महिला के पति ने छौड़ाही थाना में पत्नी के लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू किया . इसी दौरान गुरुवार को महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में गन्ने के खेत से बरामद किया गया है.
महिला के शव मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग खेत में जमा हो गए और हंगामा करने लगे. घटना की सूचना पर समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना और छौराही थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे पूरे इलाके में डर का माहौल है. पुलिस प्रशासन के दावों के बावजूद बिहार में अपराध का घटनाएं बेकाबू हैं. महिला की मौत इसका ताजा उदाहरण है.