Tuesday, December 24, 2024

Wine Mafia : शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफिया बेलगाम, बेगूसराय में दारोगा की ली जान

संवाददाता धनंजय झा, बेगुसराय : बिहार में जिस शराबंदी के नाम पर सरकार अपनी पीठ थप थपा रही है उसकी हकीकत कुछ और ही है. बेगूसराय से एक बड़ी घटना समाने आई है जहाँ शराब तस्करों Wine Mafia ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में एक एसआई की मौत हो गई और एक दूसरा घायल हो गया. दरअसल बीती रात शराब  तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने जोरदार हमला किया.  जिससे कि एक दारोगा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक होमगार्ड का जवान घायल है जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है.

Wine Mafia पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला

जिले में शराब की बढ़ती तस्करी के बीच बीती रात पुलिस ने शराब तस्करी के सूचना पर छापेमारी की. जिसमें छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने जोरदार हमला किया. जिससे एक एसआई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक होमगार्ड का जवान घायल है जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. शहीद दरोगा की पहचान नावकोठी थाना में पदस्थापित खमास चौधरी के रूप में की गई है. वहीं घायल सिपाही की पहचान होमगार्ड के जवान बालेश्वर यादव के रूप में की गई है.

Even the administration is not safe in Bihar where there is liquor ban. बिहार
शहीद दरोगा खमास चौधरी

कार मालिक हिरासत में

बताया जा रहा है कि पूरा मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल की है. जहाँ तस्करों ने वारदात को अंजाम दिया. बीती रात नावकोठी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अल्टो कार से शराब की बड़ी खेप मंगाई जा रही है. इसी सूचना पर खमास चौधरी दलबल के साथ छतौना पुल के नजदीक खड़े थे और जैसे ही अल्टो कार पहुंची उन्होंने कार को रोकने का प्रयास किया. लेकिन कार ने पुलिस को देखकर कार की स्पीड बढ़ा दी और सड़क पर खड़े खमास चौधरी सहित एक होमगार्ड के जवान को रौंदते हुए फरार हो गई है. अन्य पुलिस के जवानों ने अगल-बगल भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर अल्टो कार के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालाँकि कार अभी भी बरामद नहीं की जा सकी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news