नई दिल्ली : TMC सांसद महुआ मोइत्रा बिजनसमैन गौतम अडानी और बीजेपी पर हमला करते-करते अपने ही घर में अब घिरती नजर आ रही है. टीएमसी अब पैसे लेकर सवाल (Cash For Qustion) पूछने के मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) ने अपनी सांसद महुआ मोइत्रा से इस घटना के बारे में जवाब मांगा है.
VIDEO | “We have observed reports in the media. The member concerned has been advised by the party leadership to clarify her position regarding the allegations levelled against her. She has already done that. However, since the matter has to do with an elected MP, her rights and… pic.twitter.com/Xq7EQbgAiH
— Press Trust of India (@PTI_News) October 22, 2023
टीएमसी के वरिष्ठ सांसद डेरेक ओ ब्रायन के मुताबिक टीएमसी इस पूरी घटना को लेकर मीडिया रिपोर्ट पर नजर बनाये हुए हैं. पार्टी की तरफ से इस पूरी घटना को लेकर महुआ मोइत्रा से उनका जवाब मांगा गया है. डेरेक ओ ब्रायन के मुताबिक पार्टी जल्द ही इस पूरी घटना पर कार्रवाई करेगी. मामला एक संसद सदस्य और उसके विशेषाधिकार से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसका फैसला संसद की तरफ से बनी समिति में ही होना चाहिये. फिलहाल टीएमसी संसद के आचार समिति के फैसले का इंतजार कर रही है.संसद के आचार समिति के निर्णय के बाद पार्टी महुआ मोइत्रा पर कोई एक्शन लेने का फैसला कर सकती है.
Mahua Moitra के मामले पर BJP का TCM पर हमला
पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों के लेकर बीजेपी लगातार टीएमसी पर हमलावर है. महुआ मोइत्रा के बहाने बीजेपी एब टीएमसी को भी निशाने पर ले रही है. भाजपा टीएमसी पर इस मामले को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगा रही है. बीजेपी लगातार ये सवाल उठा रही है कि आखिर किन कारणों से टीएमसी इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही है?बीजेपी का कहना है कि महुआ मोइत्रा के मामले में टीएमसी को बयान देना चाहिये , क्या टीएमसी भी इस मामले में कुछ छिपा रही है ? बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला के हवाले से एनडीवी ने लिखा है कि टीएमसी ने स्वीकार कर लिया है कि महुआ ने पैसे के बदले अपना लॉग इन डिटेल कॉर्पोरेट फर्म को दे कर गंभीर उल्लंघन किया हैं ? टीएमसी ने जब ये मान लिया है तो फिर पार्टी उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं करती है ?
"उन्होंने स्वीकार कर लिया…" TMC के महुआ मोइत्रा से दूरी बनाने पर BJP नेता शहजाद पूनावाला ने उठाए सवाल#MahuaMoitra #BJP https://t.co/oULsWkOl6U
— NDTV India (@ndtvindia) October 22, 2023
ये भी सुनिये : –
Mahua Moitra पर पूर्व प्रेमी ने लॉगिन क्रेडेंशियल देने का लगाया आरोप
आपको बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे के आरोपों के बाद उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी ने संसद की आचार समिति ( Ethics Committee of Parliament) को एक हलफनामा दिया जिसमें कहा गया कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने महंगे गिफ्ट्स के बदले उन्हें संसद भवन में सांसदों के लिए बनाये गये लॉगइन और पासवर्ड दिये,ताकि वो अपने हित के हिसाब से संसद में पूछने के लिए सवाल भेज सके. हलांकि महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों से इंकार किया लेकिन बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने एक बार फिर से कहा है कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं कि महुआ मोइत्रा ने अपने संसद की गोपनियता का उल्लंघन किया है. अब ये मामला संसद के आचार समिति के पास है.
Darshan Hiranandani turns approver, corroborates Jai Anant Dehadrai. pic.twitter.com/oXk7NeGQwv
— Marya Shakil (@maryashakil) October 19, 2023