Sunday, December 22, 2024

क्या यूपी में फिर जमेगी चाचा-भतीजे की जोड़ी? शिवपाल को एसपी में बड़ी जिम्मेदारी का इंतजार

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अटकलों का बाज़ार गर्म था कि यादव परिवार अब पूरी तरह बिखर जाएगा. जबकि लगता ऐसे है कि मुलायम सिंह के जाने ने परिवार को पास ला दिया है. पहले अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव ने बयान देकर साफ किया था कि नेताजी की विरासत बड़े भइया अखिलेश संभालेंगे और अब चाचा शिवपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें एसपी में बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने का इंतज़ार है.

कहा और क्या बोले शिवपाल
संभल के कल्कि महोत्सव के उद्घाटन समारोह में पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने का इंतजार है.
मंगलवार रात पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल यादव ने ये बात कहीं. नेताजी के निधन के समय अखिलेश और शिवपाल यादव को एक दूसरे के काफी करीब आते देखा गया था. इसी पर पत्रकार ने सवाल किया कि “क्या उन्हें एसपी में बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी” इसके जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि, “हमें जिम्मेदारी मिलने का इंतजार है. इंतजार है, देखिए.”

शिवपाल यादव ने कहा कि, “अभी नेता जी (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) के जाने के बाद हम लोग शोक में हैं. इस महीने नेता जी का जन्मदिन (22 नवंबर) भी आने वाला है, जो हम हर साल मनाते थे।”

वैसे शिवपाल काफी गोलमोल बाते कर रहे हैं. एक तरफ शिवपाल एसपी में बड़ी जिम्मेदारी की बात कर रहे है दूसरी तरफ गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के स्टार प्रचारकों में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है. खुद शिवपाल ने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के समाजवादी पार्टी को ‘समाप्त पार्टी’ करार देने वाले बयान पर कहा कि, “हमारी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है. हम समाजवादी पार्टी से अभी तक अलग ही हैं. हम अपनी पार्टी को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. हम नेता जी के आदर्शों पर चलकर अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे.”

आज़म खान पर क्या बोले शिवपाल
हेट स्पीच मामले में अपनी सदस्यता गवाने वाले वरिष्ठ सपा नेता आजम खां से जुड़े सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा, “आजम खां बड़े नेता हैं. किसी भी दल के वक्ता को सब लोग सदन में देखना चाहते हैं. चाहे वह लोकसभा हो या विधानसभा.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news