Friday, November 22, 2024

Bharat Jodo Yatra: क्या रुक जाएगी भारत जोड़ो यात्रा? कोविड प्रोटोकॉल को लेकर BJP ने तेज़ किए हमले, कांग्रेस बोली यात्रा से डरी BJP

शुक्रवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का हरियाणा में आखिरी दिन है. यात्रा शनिवार को दिल्ली में प्रवेश करेगी. शुक्रवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की गुरुग्राम के सोहना में खेरली लाला से शुरु हुई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ यात्रा में हरियाणा कांग्रेस के तकरीबन सभी दिग्गज नेता नज़र आए.

विवादों के केंद्र में रही यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जैसे-जैसे यात्रा उत्तर भारत की ओर बढ़ी बीजेपी ने उसको लेकर हमले भी तेज़ कर दिए. सावरकर के अपमान से लेकर उज्जैन में महाकाल के दर्शन तक रोज़ नए विवादों से यात्रा का नाता जुड़ता गया. बीजेपी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव और गुजरात चुनाव के नतीजों के बाद राहुल गांधी की यात्रा को नाकाम करार दे दिया.

भारत जोड़ो यात्रा पर कोविड का साया

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कई राज्यों से होते हुए शनिवार को दिल्ली पहुंच जाएगी. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरु हुई यात्रा विवादों और आलोचनाओं के झेलती हुई अपना आधे से ज्यादा रास्ता पूरा कर चुकी है. लेकिन अब लगता है कि राहुल गांधी का यात्रा पर विराम लगाना ही होगा. दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने देश में भी चिंता बढ़ा दी है. सरकार ने एडवाइजरी जारी कर फिर एक बार सभी राज्य सरकारों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है. ऐसे में बीजेपी कांग्रेस की यात्रा को लेकर आक्रामक हो गई है. उसके केंद्रीय मंत्रियों से लेकर सांसद तक राहुल गांधी को यात्रा रोकने के लिए कह रहे हैं.

भारत जोड़ो यात्रा रोके राहुल गांधी-बीजेपी

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को पत्र लिख यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में यात्रा रोकने को कहा था. जिसके जवाब में कांग्रेस ने कहा था कि बीजेपी कांग्रेस की यात्रा से घबरा गई है इसलिए वो उसे किसी तरह रोकना चाहती है. शुक्रवार को फिर एक बार बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी की यात्रा पर हमला किया है. उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की मांग की है.
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कांग्रेस के यात्रा से घबराने के आरोप पर कहा कि, “हम किसी से नहीं डरते. राहुल गांधी खुद अपनी पार्टी से डर रहे हैं. आप गुजरात चुनाव में नहीं गए, हिमाचल प्रदेश में प्रचार करने नहीं गए. आप जिंदगी भर पदयात्रा करो हमें कुछ नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा आप जिस-जिस जगह भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कर रहे हैं उस राज्य में लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं. आप पहले अपनी पार्टी को जोड़ो भारत जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.”

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा, “हमने कोविड की स्थिति को लेकर गाइडलाइन जारी की है. देश के एक नागरिक के नाते उसका पालन करना है या नहीं करना, ये कांग्रेस पार्टी अगर जिम्मेदार पार्टी है तो निर्णय करें.”
उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं राहुल गांधी यात्रा जारी रखें. वे जहां भी जाते हैं कांग्रेस हार जाती है ये पुराना रिकॉर्ड रहा है. जो भी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें उसका पालन करना चाहिए.”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस की यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा, “भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) एक महीने से ज्यादा समय से चल रही थी. कौन इससे जुड़ रहा था इससे हमें कोई मतलब नहीं था. अगर एक बार फिर दुनियाभर में कोविड का संकट आया है और भारत सरकार ने उचित कदम उठाए हैं तो इसका कांग्रेस पार्टी विरोध क्यों कर रही है?”
उन्होंने कहा, “क्या जनता और देश के हित में किसी निर्णय को कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी? क्या गांधी परिवार की जिद्द के आगे पूरा देश नतमस्तक हो जाएगा.”

ये भी पढ़े-Abdul Bari Siddiqui: अब्दुल बारी के बयान “देश में माहौल ठीक नहीं” पर सियासी…

कन्हैया कुमार का बीजेपी को जवाब

वहीं बीजेपी के हमलों के जवाब में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि “ जब से यात्रा शुरू हुई है तब से बीजेपी यात्रा पर हमला कर रहे है. पहला हमला बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) नाम को लेकर किया और कहा भारत जुड़ा हुआ है तो फिर यात्रा क्यों? बीजेपी ने यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वो विवेकानन्द के मूर्ति के पास नहीं गए”
उन्होंने कहा, “बीजेपी की नजरों में अगर इस यात्रा का कोई महत्व नहीं है तो वह इस यात्रा को रोकना क्यों चाहती है.”

ये भी पढ़े- Coronavirus: हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम, कोरोना खत्म नहीं हुआ है, मास्क लगाए…

शनिवार को दिल्ली पहुंचेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

आपको बता दें शनिवार को यात्रा दिल्ली में प्रवेश करेगी. इसको लेकर यात्रा के संयोजक जयराम रमेश ने कहा कि शनिवार को यात्रा का 108वां दिन है जो महत्वपूर्ण है. यात्रा दिल्ली में प्रवेश करेगी. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कल दिल्ली प्रवेश के समय प्रशासन सहयोग करेगा. उन्होंने बताया की शनिवार को यात्रा बदरपुर बॉर्डर होते हुए आश्रम , निज़ामुद्दीन , इंडिया गेट , ITO , लाल किला , वीर भूमि समेत बाकी समाधि स्थल जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news