रायपुर, कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन दूसरे दिन पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. सोनिया गांधी कांग्रेस के विचार उसकी ताकत और उसके जनता से जुड़ाव पर अपनी बात रखते हुए इशारों इशारों में ये भी साफ किया कि अब वो जल्द राजनीति से सन्यास लेने वाली है
कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि हम एक वाहन है-सोनिया गांधी
महाधिवेशन को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सरकार संवैधानिक मूल्यों को रौंद रही है. संवैधानिक संस्थानों पर BJP-RSS का कब्जा हो गया है.
सोनिया गांधी ने भाषण के दौरान भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस यात्रा के जरिये कांग्रेस ने जनता के साथ अपने रिश्ते को जीवंत किया है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा लोकतंत्र को मजबूत किया है. हमने मनमोहन सिंह के नेतृत्व में देश को एक मजबूत सरकार दी थी.
सोनिया ने कहा, कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि हम एक वाहन है जिसके जरिए लोग समानता, स्वतंत्रता और न्याय के लिए लड़ते हैं. हम लोगों की आवाज को आगे बढ़ाते हैं, लोगों के सपने पूरे करते हैं. हमारा रास्ता आसान नहीं है लेकिन हम जरूर जीतेंगे.
बीजेपी पर हमला बोलत हुए सोनिया गांधी ने कहा कि आज देश और कांग्रेस दोनो के लिए चुनौती भरा समय है. अल्पसंख्यको और दलितों पर अत्याचार हो रहा है. सरकार केवल कुछ उद्योगपतियो का साथ दे रही है.
सोनियां गांधी लेंगी राजनीति से संन्यास?
रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन मे सोनियां गांधी ने संकेत दिया कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ उनकी राजनीतिक यात्रा समाप्त हो सकती है .UPA अध्यक्ष ने कहा कि 2004 और 2009 में कांग्रेस की जीत के साथ डा.मनमोहन सिंह के कुशल नेतृत्व ने मुझे संतुष्टि दी , लेकिन मेरे लिए सबसे खुशी की बात ये है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हुई , जो कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी. सोनिया के इस बयान के दौ मतलब निकाले जा सकते हैं. एक कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में मल्लिकार्जुन खड़गे का चुनाव जीत अध्यक्ष बनना, जिससे उनके कांधे से अध्यक्ष पद का बोझ उतरा. दूसरा शायद वो अपने स्वास्थ के चलते अब राजनीति से दूरी बनाना चाहती है.