Thursday, December 12, 2024

Renuka Chowdhury: क्या अब पीएम मोदी की सदस्यता होगी रद्द, कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी को सूर्पनखा कहने का है मामला

लगता है अब देश में एक के बाद एक संसद सदस्यों की सदस्यता रद्द होने का दौर शुरु होने वाला है. राहुल गांधी को मानहानी के मामले में सजा मिलने के बाद उनकी पार्टी की वरिष्ठ सदस्य रेणुका चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि वो प्रधानमंत्री के खिलाफ मानहानी का मामला दर्ज कराएंगी.

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित तौर पर उन्हें ‘सूर्पणखा’ बुलाने के मामले में पीएम के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी. 2018 में संसद में की गई टिप्पणी की वीडियो क्लीप ट्विटर पर पोस्ट कर चौधरी ने लिखा है “देखते हैं कि अदालतें अब कितनी तेजी से कार्य करती हैं …” पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा की पुरानी क्लिप को ट्वीट करते हुए बताया की नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के सभापति से कहा था कि वो रेणुका चौधरी को बोलना जारी रखने की अनुमति दे, क्योंकि रामायण सीरियल के बाद आज इस तरह की हंसी सुनाई दी है.

रेणुका चौधरी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री को ‘क्लासलेस मेगालोमैनियाक’ यानी वर्गहीन अहंकारोन्मादी बोलते हुए लिखा है, “यह वर्गहीन मेगालोनानियाक मुझे सदन में सूर्पनखा कहकर संबोधित करता था. मैं उसके खिलाफ मानहानि का केस करूंगी. देखते हैं अब कितनी तेजी से काम करती है अदालतें..”

दिग्विजय सिंह ने कहा आज ही दर्ज कराए मामला

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रेणुका चौधरी के इस फैसले का समर्थन करते हुए लिखा है, “हाँ रेणुका जी आप आज ही उनके खिलाफ तुरंत मानहानि का मुकदमा दायर करें. आपने बहुत देर तक प्रतीक्षा किया है.”

आपको बता दें रेणुका चौधरी का ये ट्वीट गुरुवार को राहुल गांधी को सूरत कोर्ट में सजा सुनाने के बाद किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने लिखा, “राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए माफी नहीं मांगना चुना. उन्होंने फासीवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए माफी नहीं मांगी. उन्होंने सच बोलने के लिए माफी नहीं मांगी.”

ये भू पढ़े :-

RAHUL GANDHI: वो नियम जो बचा सकता था राहुल गांधी की सदस्यता,राहुल…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news