Elon Musk Predictions : अमेरिका मे डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले अरबपति कारोबारी औऱ सोशल मीडिया एक एक्स (X) के मालिक इलॉन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर एक भविष्यवाणी की है, जो चर्चा का विषय बन गया है.
Elon Musk Predictions को गंभीरता से ले रहे हैं लोग
अक्सर माजकिया बातें करने वाले इलॉन मस्क की बातो को लोग गंभीरता से ले रहे हैं क्योंकि स्पेसएक्स के मालिक ने दुनिया को ये साबित कर दिया कि अगर वो कुछ बोलते हैं तो उसे सबित करके भी दिखाते हैं.इलॉन अपना ये जज्बा ट्वीटर खरीदने से लेकर डोनल्ड ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव जिता कर दिखा चुके हैं.
चीन से नजदीकी भी ट्रूदो के गले की फांस
जस्टिन ट्रुडो के कनाडा के प्रधानमंत्री बनने के समय से ही ये माना जा रहा है ट्रूडो को प्रधानमंत्री बनाने में चीन का बड़ा हाथ रहा है. यहां तक कि ट्रूडो को प्रधानमंत्री बनाने में चीन की भूमिका की जांच के लिए कनाडा में एक कमिटी भी बनाई गई थी. कनाडियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (CSIS) की जांच में ये बात निकल कर भी आई कि 2019 और 2021 के चुनाव में चीन ने कनाडा के चुनाव में दखल दिया था. दोनो बार लिबरल पार्टी के जस्टिन ट्रूडो जीते और लिबरल पार्टी की सरकार बना .चीन के साथ जस्टिन ट्रूडो की दोस्ती को देखते हुए ये माना जा रहा है कि डोनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका कतई नहीं चाहेगा कि कोई चीन समर्थित व्यक्ति पड़ोस में इतना मजबूत बना रहे.
डोनल्ड ट्रंप और इलॉन मस्क दोनो को नापसंद है ट्रूडो
ट्रूडो के पहले कार्यकाल से ही ये बात सामने आने लगी थी कि इलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप दोनों कनाडाई प्रधानमंत्री को एकदम नापंसद करते हैं. 2023 में एक इंटरव्यू के दौरान खुद जस्टिन ट्रूडो ने ट्रम्प के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन मूवमेंट का जिक्र करते हुए ट्रंप और कनाडा के रुढीवादी नेताओं के बीच समानताओं का जिक्र किया. ट्रूडो ने लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, गर्भपात, ट्रांसजेंडर जैसे विषयों पर अधिकारों की संभावित वापसी की बात कही थी, तब ट्रंप ने ट्रूडो को फार-लेफ्ट लूनेटिक कह कर मजाक बनाया था. इतना ही नहीं ट्रंप ने अपनी किताब ‘सेव अमेरिका’ में भी ट्रूडो पर खूब हमले किए हैं.
इलॉन मस्क भी ट्रूडों की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं.जस्टिन ट्रूडो पर मस्क ने अक्तूबर 2023 में अपने देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया था,क्योंकि कनाडा की सरकार ने स्ट्रीमिंग सेवाएं देने वाली ऑनलाइन प्लेटफार्म्स के नए नियम बना दिये जिसे मस्क ने विचारों की स्वतंत्रता का हनन बताया था.
कुल मिलकर देखा जाये तो अमेरिका में नये शासन के लिए अपने देश के पास एक चीन समर्थित मजबूत व्यक्ति का होना खतरे से खाली नहीं है. कनाडाने हाल के दिनों में जिस तरह से खालिस्तान समर्थित उग्रवादियों को देकर महौल बनाया है, उसे देखते हुए नहीं लगता है कि जस्टिन ट्रूडो की सरकार ज्यादा दिन तक टिकेगी.
ज्यादातर सांसद और मंत्री ट्रूडो की नीतियों से परेशान
स्थानीय खबरो के मुताबिक कनाडा की सरकार के कई मंत्री हैं जो जस्टिन ट्रूडो के मनमाने व्यवहार से दुखी है और अगला चुनाव ना लड़ने का मन बना रहे हैं.