Friday, December 13, 2024

AKhilesh Yadav: कांग्रेस पर फिर कसा अखिलेश ने तंज, कहा-“यह एक चमत्कार है कि अब कांग्रेस पार्टी जाति जनगणना चाहती है”

अखिलेश यादव का कांग्रेस पार्टी के प्रति गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रवैये से नाराज है और उसे धोखेबाज़ तक कह चुकें है. लेकिन लगता है इससे भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ है इसलिए अब जाति जनगणना को लेकर उन्होंने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है.

यह एक चमत्कार है कि अब कांग्रेस पार्टी जाति जनगणना चाहती है

शुक्रवार को हरदोई में मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख ने जाति आधारित जनगणना के हालिया समर्थन को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. “यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने पहले जाति जनगणना के आंकड़े नहीं दिए थे. अब हर कोई जानता है कि जब तक आपको पिछड़ी जातियों और जनजातियों का समर्थन नहीं मिलेगा, तब तक आप सफल नहीं होंगे.” उन्होंने कहा, “यह एक चमत्कार है कि अब कांग्रेस पार्टी जाति जनगणना चाहती है. कांग्रेस पार्टी को अब पता चल गया है कि जिस वोट की उन्हें तलाश थी वह अब उनके पास नहीं है.”


फिलहाल, जातिगत जनगणना देश की जरूरत है- प्रमोद तिवारी

अखिलेश यादव के बार के जवाब में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी जवाब दिया. उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी अब जातिगत जनगणना के सबसे बड़े पैरोकार हैं और उन्होंने इस पर भी बात की है कि ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ. मैं उनके दोनों बयानों से सहमत हूं…जब बजट बनता है तो लोगों का कोई समूह नहीं बनता” इसे छोड़ दिया जाना चाहिए, हमें (लोगों की) सही संख्या और उनकी समस्याओं का पता होना चाहिए. फिलहाल, जातिगत जनगणना देश की जरूरत है…”


वैसे तो यूपी कांग्रेस अखिलेश यादव को शांत करने की पूरी कोशिश में है. पार्टी के प्रदेश अधय्क्ष अजय राय ने खुद को चिरकुट कहने के बावजूद अखिलेश यादव ने माफी मांगते हुए कहा कि अगर उन्हें मेरे कोई बात बुरी लगी तो माफ कर दें और बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस का साथ दें. हलांकि अखिलेश यादव शांत होते दिख नहीं रहे है इससे पहले उन्होंने सीधे इंडिया गठबंधन पर ही सवाल उठा दिए थे. उन्होंने कहा था, “अगर कांग्रेस (मध्य प्रदेश में) सीटें नहीं देना चाहती थी, तो उन्हें यह पहले ही कहना चाहिए था. आज, सपा केवल उन सीटों पर लड़ रही है जहां उसका अपना संगठन है. अब मध्य प्रदेश के बाद, मुझे पता है कि भारत गठबंधन है राष्ट्रीय स्तर पर (संसदीय) चुनाव के लिए. अगर कांग्रेस इसी तरह व्यवहार करती रही, तो उनके साथ कौन खड़ा होगा? अगर हम मन में भ्रम लेकर भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे, तो हम सफल नहीं होंगे,”

ये भी पढ़ें- Gaganyaan Launch Mission: ISRO ने फिर रचा इतिहास, गगनयान परीक्षण यान टीवी-डी1 का प्रक्षेपण सफल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news