नई दिल्ली : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP ASSEMBLY POLL) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारो की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम हैं.
इस लिस्ट के मुताबक सेवड़ा से संजय दूबे, गोविंद पुरा से सज्जन सिंह परमार , हूजूर से रविकांत द्विवेदी , दिमनी से सुरेंद्र सिंह तोमर , मुरैना से रमेश उपाध्याय , पट्टलवार से कोमल दामोर , सिरमौर से सरिता पांडेय , सिरौंज से आई एस मोर्ये,चुरहट से अनेंद्र मिश्रा और महाराजपुर से रामजी पटेल के उम्मीदवार बनाया गया है.
Our first list of candidates for Madhya Pradesh Assembly Election 2023.
Many congratulations to all our candidates, and best wishes for the campaign.#MPMaangeKejriwal pic.twitter.com/Fe3lQKojrX
— AAP (@AamAadmiParty) September 8, 2023
वर्तमान में कौन सी सीट पर किसका कब्जा ?
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने जिन दस सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें सेवड़ा, मुरैना, पटलवाड़, दिमनी और महाराजपुर मिलाकर कुल पांच सीटों पर वर्तमान में कांग्रेस काबिज हैं. इसलिए जब आम आदमी पार्टी यहां से उम्मीदवार उतारेगी तो इसका नुकसान कांग्रेस को हो सकता है. यहां आप के उम्मीदवारों का सामना कांग्रेस के ही उम्मीदवार से होगा.
सेवढ़ा – इस सीट पर कांग्रेस के विधायक घनश्याम सिंह का कब्जा हैं.
गोविन्दपुरा – यहां से बीजेपी के कृष्णा गौर विधायक हैं.
हुजूर – हजूर सीट पर वर्तमान में बीजेपी के रामेश्वर शर्मा विधायक हैं.
दिमनी – इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के विधायक रविंद्र सिंह तोमर हैं.
मुरैना सीट – पर भी कांग्रेस का कब्जा है. यहां से कांग्रेस के राकेश मावई विधायक हैं.
पटलवाद सीट- पर विधायक कांग्रेस पार्टी के वालसिंह मैड़ा हैं.
सिरमौर सीट पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है.यहां से बीजेपी के दिव्यराज सिंह विधायक हैं.
सिरोंज सीट के विधायक बीजेपी से उमाकांत शर्मा हैं.
चुरहट सीट पर बीजेपी के विधायक शरदेंदु तिवारी हैं.
महाराजपुर सीट पर कांग्रेस के नीरिज विनोद दीक्षित वर्तमान में विधायक हैं.
मध्यप्रदेश चुनाव में पहली बार किस्मत आजमाने जा रही है AAP ?
आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाने जा रही है. इससे पहले दिल्ली और पंजाब में सरकार बन जाने से आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया एलायंस बनने के बाद एलायंस के पार्टनर्स में एक आम सहमति बनी थी कि आने वाले चुनावों में बीजेपी/NDA के मुकाबले के लिए एलांयस का संयुक्त उम्मीदवार ही मैदान में होगा. उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में इस सहमती का असर देखने के लिए मिला . उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने चुनाव जीता. समाजवादी पार्टी को सहयोगी कांग्रेस, आरएलडी और अन्य पार्टियों ने समर्थन दिया था .
आम आदमी पार्टी (AAP) एक अलग पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार
आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर तो एलायंस के साथ है लेकिन राज्यो में अपना स्टेक छोड़ने के लिए तैयार नहीं है . यह कारण है कि राष्ट्रीय स्तर पर एलायंस में कांग्रेस के साथ होने के बावजूद राज्य में कांग्रेस के दबदबे वाले सीटों पर भी अपने उम्मीदवार खड़े करने मे गुरेज नहीं कर रही है . ऐसे में देखना होगा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में INDIA गठबंधन के बाद गठबंधन की पार्टियो के समीकऱण क्या रहते हैं?