Thursday, February 6, 2025

क्रिकेटर रिषभ पंत पर बनेगा ओवर स्पीडिंग का केस? जांचटीम ने किया दुर्घटना स्थल का मुआयना

हरिद्वार : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं और धीरे उनकी हालत मे सुधार हो रहा है. रिषभ पंत शुक्रवार को हरिद्वार के पास गुरुकुल नारसन एरिया में कार दुर्घटना के शिकार हो गये. रिषभ कार चला कर दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे ,तभी अचानक उनकी कार डिवाडर से टकराई और रिषभ पंत बुरी तरह से घायल हो गये.कार में आग लग गई थी.चमत्कारिक तरीक से जलती कार से एक ड्राइवर ने उन्हें निकाला और उन्हें अस्पताल तक ले जाया गया.

दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि डिवाईडर का किनारा पूरी तरह से टूट गया. अब इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं क्या समान्य रफ्तार में  कोई कार इतनी बुरी तरह से कार दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है ? इसे देखते हुए उत्तराखंड डीजीपी ने अशोक कुमार ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिये हैं.

गाड़ी की दुर्घटना की जांच के लिए सेव लाइव फाउंडेशन की 6 सदस्यीय क्रैश इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने शनिवार को घटना स्थल का मुआयना किया.टीम के सदस्यों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटनास्थल का नक्शा तैयार किया गया है, दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी का भी निरीक्षण किया . यह फाउंडेशन हाईवे पर होने वाली बड़ी दुर्घटना की सभी पहलुओं से जांच करती है. जांच टीम के साथ नेशनल हाईवे के अधिकारी भी मौजूद रहे.

निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारी अभी अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंपेंगे. इसके बाद ही तय होगा कि मामला ओवर स्पीडिंग का था या सामान्य तौर पर झपकी आने का था.उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने बताया जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद इसके बारे में कुछ कहा जा सकेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news