Thursday, November 7, 2024

G-20 dinner: राष्ट्रपति के रात्रिभोज में 12 में से 6 विपक्षी दल के मुख्यमंत्री नहीं होंगे शामिल-सूत्र

शनिवार शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी-20 रात्रिभोज में कुछ ही विपक्षी नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. खबर है कि विपक्ष शासित 12 राज्यों में से कम से कम छह राज्यों के मुख्यमंत्री विभिन्न कारणों से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. इसके साथ ही दो पूर्व प्रधानमंत्रियों, मनमोहन सिंह और एच.डी. देवेगौड़ा भी खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे.

कांग्रेस के सिर्फ एक मुख्यमंत्री के शामिल होने की है उम्मीद

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के चार मुख्यमंत्रियों में से तीन – राजस्थान के अशोक गहलोत, कर्नाटक के सिद्धारमैया और छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल दिल्ली नहीं आ रहे हैं. ऐसा पता चला है कि गहलोत अभी भी अपने टूटे हुए पैर की उंगलियों की वजह से यात्रा नहीं कर सकते हैं. वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा है कि उनकी तबियत इतनी ठीक नहीं है इसलिए वो राजधानी नहीं आ सकेंगे. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी ऐसे ही कारण बताए हैं.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी नहीं होंगे शामिल

वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस नेता के.चंद्रशेखर राव ने कोई कारण नहीं बताया है लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने की संभावना नहीं है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी इस समय लंदन में हैं और उनके 12 सितंबर को ही लौटने की उम्मीद है.

नवीन पटनायक के आने की संभावना कम, विजयन नहीं आएंगे

वहीं सूत्रों के मुताबिक, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिल्ली में अपनी मौजूदगी की न तो पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है. जल्द ही निर्णय लिया जायेगा.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनकी अनुपस्थिति की पुष्टि की है लेकिन इसका कोई कारण नहीं बताया है.

किन विपक्षी राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

अगर बात उन विपक्षी राज्यों की करें जहां के मुख्यमंत्री जी 20 रात्रिभोज में उपस्थित होंगे तो वो हैं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू. आपको बता दें 2022 में बिहार में एनडीए छोड़ने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री और पीएम मोदी की ये पहली मुलाकात होगी.

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को नहीं बुलाने से नाराज़ है कांग्रेस

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य राजनीतिक दलों के प्रमुखों को कोई निमंत्रण नहीं दिए जाने से विपक्ष में नाराजगी भी है.
शुक्रवार को जब ब्रुसेल्स में संवाददाताओं सम्मेलन में राहुल गांधी से जी20 रात्रिभोज में खड़गे को आमंत्रित नहीं किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “उन्होंने विपक्ष के नेता को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है, यह आपको कुछ बताता है.”
राहुल गांधी ने कहा “यह आपको बताता है कि वे भारत की 60 प्रतिशत आबादी के नेता को महत्व नहीं देते हैं. और यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में लोगों को सोचना चाहिए. उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता क्यों महसूस होती है और इसके पीछे किस प्रकार की सोच है.”

आपको बता दें आज (शनिवार) राष्ट्रपति मुर्मू विश्व नेताओं के जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में रात्रिभोज की मेजबानी करेंगी.

ये भी पढ़ें- G 20 SUMMIT का Grand Welcome , मेहमानों का स्वागत PM Modi ने किस तरह किया ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news