पटना : हाल ही में न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लीक NewsClick से जुड़े पत्रकारों के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय ने जबर्दस्त छापेमारी ED Raid की. न्यजूक्लीक के मालिक सहित वेबसाइट से जुड़े पत्रकारों के घर पर छापेमारी के दौरान पूरे घऱ की छानबीन की गई. इस दौरान ED Raid में अधिकारी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के तौर पर इन पत्रकारों के इलेट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल फोन , लैपटॉप तक उठाकर ले गये. इस छापेमारी के दौरान वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश के घर से प्रवर्तन निदेशालय ने एक किताब जब्त किया जो अब चर्चा में है .
3 अक्टूबर को NewsClick से जुड़े पत्रकारों के घरों पर हुई ED Raid
दिन भर की पूछताछ के बाद ईडी से बाहर आये वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने एक यू-ट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे ईडी के अधिकारियों ने उनके घर पर रखी किताबों में से कुछ किताबों का चयन किया और कहा कि वो इसे अपने साथ ले जायेंगे. वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने बताया कि उन किताबों के जब्त करने के दौरान ही अधिकारियों ने उन्हें बताया कि इन किताबों के साथ उन्हें भी प्रवर्तन निदेशायल के दफ्तर ले जायेंगे.
नीतीश कुमार की जीवनी भी ED Raid में हुई जब्त
दरअसल बिहार सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar के जीवन पर आधारित और हाल ही में प्रकाशित हुई पुस्तक ‘नीतीश कुमार – अंतरंग दोस्तों की नजर से’ ये किताब पत्रकार उर्मिलेश के घऱ पर मौजूद थी, जिसे ईडी के अधिकारी संवेदनशील दस्तावेज के तौर पर अपने साथ ले गई. अब बिहार में जेडीयू ने इस जब्ती पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि आखिर नीतीश कुमार पर लिखी किताब को जब्त करने के पीछे एजेंसी की क्या मंशा थी?
INDIA ALLIANCE के अगुवा से डर गई है सरकार-जेडीयू
जेडीयू नेता नीरज कुमार का कहना है कि केंद्र की बीजेपी सरकार इंडिया एलायंस INDIA ALLIANCE के गठन से डरी हुई है इसलिए इसके अगुवा नीतीश कुमार की जीवनी जैसी किताब भी जब्त करके ले गयी है.
जद(यू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार हताशा में आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवन पर लिखी किताब ‘नीतीश कुमार: अंतरंग दोस्तों की नजर से’ को भी अपनी जांच एजेंसियों की मदद से जब्त करा रही है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली में नामी पत्रकार उर्मिलेश के घर से छापे के दौरान जांच एजेंसी द्वारा उनकी किताब को जब्त करना इस बात का प्रमाण है.
उदय कांत मिश्रा ने लिखी है नीतीश कुमार की जीवनी
आपको बता दें कि हाल ही में लेखक उदयकांत मिश्रा ने बिहार सीएम नीतीश कुमार के जीवन पर आधारित एक बायोग्राफी लिखी है, जिसका शीर्षक है – ‘नीतीश कुमार: अंतरंग दोस्तों की नजर से’
जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को आदर्श पुरुष बताते हुए कहा कि लोगों को उनके बारे मे लिखी गई किताब पढ़नी चाहिये और इससे सीख लेनी चाहिये.