Sunday, February 23, 2025

Burning चिता के बगल में क्यों सोये बुजुर्ग , सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी

कानपुर : श्मशान घाट पर घोर सन्नाटे के बीच हाल में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है और इसके पीछे की वजह दिल चीर दे रही है.श्मशान का माहौल थोड़ा डरावना लगता है.मर चुके शख्स के जलते Burning शव के बगल Sleeping with a dead body में क्या कोई सो सकता है.दरअसल एक बुजुर्ग शख्स शमशान घाट में जलती चिता के बगल में लेटा सो गया.नजारा देर रात का है और उसके अलावा पूरे घाट में एक भी आदमी नजर नहीं आ रहा.ये अपने आप में हैरान करने वाला है, क्योंकि आमतौर पर लोग शमशान घाट में जाने से भी डरते हैं तो शख्स जलते शव के बगल में चैन की नींद सो कैसे सकता है?

 Burning चिता के साथ सोने का क्या है मामला ?

मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर के कोहना थानाक्षेत्र के भैरव घाट का है. यहां इस समय देश के कई इलाकों की तरह कड़ाके की ठंड पड़ रही है.ऐसे में बुजुर्ग के पास पतला सा कंबल है और ठंड से बचने के लिए उसके पास जलते शव का सहारा लेने के सिवा कोई और रास्ता नहीं था. वह जलती चिता की गर्मी से खुद को संतुष्ट कर सो रहा है.कानपुर में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री बना हुआ है. पास खड़े लोगों ने जब बुजुर्ग का वीडियो बनाया और उससे पूछा कि यहां पर क्यों लेटे हो तो बुजुर्ग ने कहा कि सर्दी लगने के कारण वह यहां पर आकर लेट गया था.बुजुर्ग की ये बात दिल चीर देने वाली थी.

बुजुर्ग का खुद का है एक मकान

अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. इसमें एक बुजुर्ग शख्स चिता के बगल में लेटा हुआ दिख रहा था. जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो वह बुजुर्ग वहीं मिला. पता चला है कि उसका खुद का एक मकान है.  आस-पास के लोगों कहना है कि उनके घर में कई व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. इसके कारण वह बुजुर्ग घर पर न रहकर घाट पर रहते हैं. उनसे गुजारिश की गई है कि कि वह घाट पर न रहकर पास ही बने रैन बसेरे में रहें.इसके साथ ही उन्होंने 50 बेड की व्यवस्था भी करवाई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news