Monday, February 24, 2025

MP cabinet expansion: उमा भारती के भतीजे समेत तीन विधायकों को मंत्री बनाया गया

शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. इस कैबिनेट विस्तार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन विधायकों- गौरी शंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शनिवार सुबह राजभवन में तीनों विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. नए मंत्रियों में जहां बिसेन और शुक्ला को कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, वहीं लोधी को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई.

चुनाव से चंद महीनों पहले हुआ विस्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट का यह विस्तार इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले हुआ है. नए मंत्रियों के बारे में बात करें तो गौरी शंकर बिसेन पूर्व मंत्री रहे है. वह बालाघाट से सात बार विधायक और एमपी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष भी हैं. वही, राजेंद्र शुक्ला भी पूर्व मंत्री रहे हैं, वह प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेता और रीवा से चार बार विधायक भी हैं. खबर है कि ये दोनों 2020 में कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने के बाद से नाखुश चल रहे थे. शपथग्रहण के बाद नवनियुक्त मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि, “हम निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी विकास कार्य और जन कल्याण योजनाएं नीचे तक पहुंचें. हम पार्टी की सभी अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”

उमा भारती के भतीजे है राहुल लोधी

वहीं शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में राज्य मंत्री का पद पाने वाले टीकमगढ़ के खरगापुर से बीजेपी विधायक राहुल लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं. एमपी में करीब 9 फीसदी लोधी मतदाता हैं जिनका 65 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव है. यानी इनको मंत्री पद देकर शिवराज सिंह चौहान ने एक तीर से दो निशाने साधे है. पहला पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को खुश किया और दूसरा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लोधी समाज के वोट पक्का करने की कोशिश की गई है. शपथग्रहण के बाद मंत्री राहुल लोधी ने कहा कि, “पार्टी ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए बुन्देलखण्ड में यथासंभव प्रयास करेंगे. अच्छा प्रदर्शन करने के लिए डेढ़ महीना काफी है. मुख्यमंत्री ने सही समय पर सही फैसला लिया है… हमारी प्राथमिकता होगी कि बुंदेलखण्ड को मजबूत किया जाए और उसके विकास के लिए काम किया जाए.”

ओबीसी समाज को खुश करने की कोशिश

आज के मंत्रिमंडल विस्तार की खास बात ये रही की तीन में से दो नए मंत्री ओबीसी समाज से बनाए गए है. गौरी शंकर बिसेन और राहुल लोधी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से हैं, जो मध्य प्रदेश की आबादी का 45% से अधिक है.
शपथ ग्रहण के बाद नवनियुक्त मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि, “हमारी प्राथमिकता प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण होगी.”


तीन नए मंत्रियों को शामिल करने के साथ, सीएम चौहान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में अब 34 सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें- Madurai Station Accident: तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन पर ट्रेन हादसा, कॉफी बनाने के दौरान फटा स्टोव, 9 की मौत

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news