Monday, December 23, 2024

Lok Sabha election 2024: अपनी ही सरकार की पुलिस का घेराव करेंगे बीजेपी प्रत्याशी, जानिए गया घाट के मैठी गांव में क्या हुआ मामला

मुजफ्फरपुर में पुलिसिया कार्रवाई से आक्रोशित लोग ने एलान किया है कि वह मतदान का बहिष्कार करेंगे. लोगों का कहना है कि न्याय नहीं तो वोट नहीं. दर असल लोग 4 अप्रैल को घर में घुस कर पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ मार-पीट करने से नाराज़ हैं.

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि, 4 अप्रैल की देर रात मुजफ्फरपुर जिले के गया घाट प्रखंड के मैठी गांव में शराब मामले को लेकर पुलिस पहुंची थी. छापेमारी के दौरान गया घाट थाना की पुलिस पर मैठी गांव की महिलाओं ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया. महिलाओं का आरोप है कि महिला पुलिस बल नहीं होने के बावजूद पुलिस ने घर के महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बर्बरतापूर्वक उनकी पिटाई भी की.

नेताओं के पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरु

घटनाक्रम के बाद मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राज भूषण निषाद गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. यहां उन्हें स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा लोगों ने सीधे तौर पर कहा की सरकार आपकी है अगर हमें न्याय नहीं मिलेगा तो इस बार गया घाट प्रखंड की जनता वोट का बहिष्कार करेगी जिसके बाद मुजफ्फरपुर के भाजपा प्रत्याशी राज भूषण निषाद ने मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मामले को लेकर बातचीत की.

अपनी ही सरकार में न्याय का सिर्फ आश्वासन दे रहे बीजेपी और एलजेपी नेता

राज भूषण निषाद ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि लोगों से बात करने के बाद यह प्रतीत होता है कि इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव दोषी है और पूरे मामले को लेकर हमने मुजफ्फरपुर एसएसपी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है और वहां से हमें न्याय का भरोसा मिला है हमें उम्मीद है कि पूरे पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा और अगर यहां के आम लोगों के साथ न्याय नहीं होता है तो सबसे पहले मेरी गिरफ्तारी होगी.

एसएसपी के घेराव का किया एलान

वही मुजफ्फरपुर के भाजपा प्रत्याशी राज भूषण निषाद के साथ जनसंपर्क अभियान में पहुंचे लोजपा रामविलास पार्टी के जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गायघाट के जो वर्तमान थानाध्यक्ष है पुरुषोत्तम यादव उनकी गतिविधि पहले से ही कहीं ना कहीं प्रभावित करने वाला है लेकिन हम आम जनता के साथ खड़े है अगर यहां के आम जनता को न्याय नहीं मिलेगा तो फिर हम मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी और मुजफ्फरपुर एसएसपी का घेराव करेंगे और इस पीड़ित परिवार के साथ लोजपा रामविलास की पार्टी का हर एक कार्यकर्ता पूरी तरह न्याय मिलने तक खड़ा रहेगा.

ये भी पढ़ें-Misa Bharti: पीएम मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर लालू की बेटी ने दी सफाई, जानिए मीडिया पर क्या लगाया आरोप?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news