Wednesday, March 12, 2025

गोपाल मंडल ने फिर तोड़ दी फूहड़ता की हद, सरेआम मंच से अश्लीलता के बावजूद चुप है प्रशासन

Gopal Mandal : बिहार में इस बार रंगो के इस त्योहार में ना केवल नफरती रंग घोलने की कोशिश की जा रही बल्कि अश्लीलता भी हद पार कर रही है. होली के इस पावन त्योहार पर आम लोगों की तो छोडिये सत्ताधारी दल के विधायक ही सरकार के प्रशासन और चेतावनियों को मुंह चिढाते नजर आ रहे हैं. ताजा  मामला भागलपुर से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल का है.  सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के चहेते  गोपाल मंडल का एक अश्लील वीडियो एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो स्टेज पर एक डांसर के साथ जबर्दस्ती करते नजर आ रहे थे.

Gopal Mandal के निहायत फूहड़ वीडियो वायरल  

अब इस वाकये के एक दिन बाद ही गोपाल मंडल ने लोक संस्कृति के नाम पर भरे मंच पर वो कह दिया जिसके बारे में कम से कम एक जनप्रतिनिधि के मुंह से सुनने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है लेकिन गोपाल मंडल ने भरे मंच से होली के गाने के नाम पर अश्लीलता की पराकाष्ठा कर दी. मंच से उन्होंने गाने में भाभी के साथ से’क्स जैसी फूहड़ बात कह डाली.

मैंने कुछ गलत नहीं किया बल्कि कलाकार का उत्साह बढाया 

गोपाल मंडल लगातार ऐसी अश्लील और भोंडी हरकतें कर रहे है,जिसे इंटरनेट पर सारा देश देख रहा है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री और प्रदेश की कानून व्यवस्था चलाने वाले लोगों के पास इसे देखने का वक्त नहीं है. भागलपुर के ये विधायक सरेआम कह रहे हैं कि उन्होने कुछ गलत नहीं किया है, जिसे उनके वीडियोज वायरल करना है कर ले…

बिहार पुलिस ने अश्लीलता फैलाने वालो के खिलाफ FIR करने की कही है बात

सत्ताधारी दल के एक विधायक की ये हरकतें हैरान करने वाली हैं क्योंकि होली से पहले ही बिहार पुलिस ने  होली के नाम पर अश्लील गानों के बजने तक पर लोक लगा दी है. इसके बावजूद इस मामले पर प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि जब प्रदेश में अश्लील गानों पर रोक है, फिर विधायक पर अबतक कोई कार्रवाई क्यों नहीं?सीएम नीतीश कुमार और जदयू का नेतृत्व इस भौंड़ी हरकत पर चुप क्यों हैं? क्या बिहार पुलिस सत्ता के दबाव में काम कर रही है?

गोपाल मंडल पर पहले भी लगते रहे हैं अभद्र और अश्लील होने के आरोप 

गोपाल मंडल का विवादों और अभद्र भाषा से पुराना नाता रहा है. ये कभी ट्रेन में अर्धनग्न होकर घूमते हैं तो कभी बच्चियों तक पर अश्लील बयानबाजी करते हैं. एक विधायक होकर अपनी ही सरकार के आदेशों और हिदायतों की अवहेलना करना इसकी आदत हो गई है.ऐसे में अब लोगों की नजर जेडीयू नेतृत्व पर टीकी है कि क्या इस बार भी पार्टी इस बेलगाम विधायक की लगाम सकती है या होली के नाम पर इस भोंडी हरकत पर भी चुप्पी साध लेती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news