Sunday, December 22, 2024

शिक्षा माफिया बच्चा राय Bachaa Rai के पीछे क्यों पड़ी है ED, क्यों हो रही है ED की छापेमारी ?

संवाददाता अभिषेक कुमार, हाजीपुर :  बिहार के शिक्षा माफिया बच्चा राय Bachaa Rai के घर पर सुबह-सुबह ED ने छापेमारी कर दी. इससे पहले टॉपर घोटाले के मास्टरमाइंड बच्चा राय के यहां ईडी ने छापेमारी की थी उसकी संपत्ति और जमीन को सीज कर लिया था. बच्चा राय को जेल भेज दिया गया था लेकिन इसके बाद  जेल से मेडिकल ग्राउंड पर बच्चा राय दो सप्ताह के लिए बाहर आया था. इसके बाद बच्चा राय फरार  हो गया था. फरारी के दौरान ही बच्चा राय ने ED के द्वारा अटैच किए हुए जमीनों को फिर से एक बार कब्जा कर लिया जिसको लेकर ED ने वैशाली जिले के भगवानपुर थाना में अपनी जमीन मुक्त करने के लिए बिहार पुलिस से गुहार भी लगाई थी. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई थी इसी दौरान सुबह-सुबह अचानक ED की टीम ने अचानक घर कॉलेज सहित कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. ED अब खुद एक्शन में आ गई है और अटैच की हुई जमीन को बच्चा राय से मुक्त करने में लगी हुई है.

Bachaa Rai ने ED को दिया चकमा

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ED के द्वारा छापेमारी की जा रही है. 18 नवंबर को ED ने भगवानपुर थाने में FIR दर्ज कराया था जिसमें टॉपर घोटाले में बच्चा राय का नाम सामने आया था. इसके बाद बच्चा राय की संपत्ति को ED ने अटैच किया था. एक बार फिर भारी सुरक्षा के बीच भगवानपुर के किरतपुर राजाराम स्थित आवास और कॉलेज पर ED के द्वारा जांच की जा रही है. बताया जाता है कि ईडी द्वारा जब्त जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने के मामले में ईडी की टीम ने यह कार्रवाई शुरू की है जिसके तहत सुबह सुबह ईडी पटना की टीम भगवानपुर पहुंची और बच्चा राय के ठिकानों पर रेड कर रही है. हालांकि रेड करने पहुंची ईडी की तरफ़ से कोई इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी गई है.

ईडी ने अटैच की थी जमीन

मालूम हो कि टॉपर घोटाले में ईडी ने बच्चा राय की 42 डिसमिल जमीन को अटैच किया था और ईडी ने उक्त जमीन पर अपना बोर्ड भी लगाया था लेकिन नियम कानून का उल्लंघन कर उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसको लेकर ईडी ने भगवानपुर थाना में बच्चा राय पर 18 नवंबर को केस भी दर्ज कराया था और उसी मामले को लेकर यह रेड हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news