Friday, November 8, 2024

Bihar Assembly Session: बीजेपी विधायकों ने फिर पटकी कुर्सियां, सदन गुरुवार 11 बजे तक स्थगित

बिहार मानसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. बुधवार को जैसे ही विधानसभा की बैठक शुरु हुई बीजेपी ने लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करनी शुरु कर दी. बीजेपी ने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार अपने डिप्टी सीएम को भ्रष्टाचार के मामले में बचाने की कोशिश कर रहे है. सदन में हंगामे के बीच बीजेपी विधायकों ने आज फिर कुर्सी उठाई जिसके बाद नाराज़ सभापति ने सदन की कार्रवाई कल यानी गुरुवार 11 बजे तक स्थगित कर दी.

विजय सिन्हा ने उठाए सीएम पर सवाल

बुधवार को कुल 37 मिनट चली कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन में तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए सीएम नीतीश कुमार को घेरा, सिन्हा ने कहा कि नीतीश भ्रष्टाचार पर जीरो टोलेरेंस की बात कर देश करते थे तो देश सीएम नीतीश का दीवाना था, उन्होंने पूछा लेकिन आज नीतीश भ्रष्टाचार पर मौन क्यों हैं. अध्यक्ष के बार-बार बैठने के लिए कहने के बाद भी जब विजय सिन्हा बोलते रहे तो अध्यक्ष ने उनका माइक बंद करवा दिया.

तेजस्वी बोलते रहे, बीजेपी विधायक ने उठा ली कुर्सी

सदन में प्रश्न काल के दौरान जब तेजस्वी ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़े एक सवाल का जवाब देने खड़े हुए तो बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने कुर्सी उठाकर विरोध करना शुरु कर दिया. बीजेपी विधायक की इस हरकत पर अध्यक्ष काफी नाराज़ हुए और चेतावनी दी कि वो ऐसा आचरण ना करें, जिसको लेकर उन्हें कार्रवाई करनी पड़े. लेकिन इसके बाद भी बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा. वो वेल में आ गए और पोस्टर दिखाने लगे. सदन में बीजेपी विधायकों ने कागज फाड़कर भी उड़ाए. हंगामा बढ़ता देख सदन में मार्शल भी बुलाए गए. इस दौरान बीजेपी विधायक लगातार तेजस्वी इस्तीफा दो के नारे लगाते रहे. नीरज बबलू और मार्शल के बीच धक्का मुक्की की भी जानकारी मिल रही है.

बीजेपी पर भड़के तेजस्वी यादव

सदन में कुर्सी उछाले जाने से नाराज़ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “विपक्ष में जो लोग बैठे हैं उन्हें देख कर लगता ही नहीं है कि वे विधायक हैं. विधायक का जो आचरण होता है वे इनमें नहीं दिखता है. उनका काम केवल उलटी-सीधी बातें करना और कमेंट करना है.”

तेजप्रताप ने की नीरज बबूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इसबीच खबर है कि सभापति विधायक नीरज बबलू के खिलाफ कार्रवाई कर सकते है. जानकारी ये भी मिली है कि सदन में कागज उड़ाने वालों के नाम भी नोट किया गया है. बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी स्पीकर से मांग की है कि वो हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें. तेज प्रताप ने कहा, “ये निंदनीय है और लोकतंत्र में सभी नेता अपनी बात रखते हैं लेकिन बात रखने का एक तरीका होता है. हम नीरज पर कार्रवाई की मांग करते हैं. भाजपा ने असली रूप दिखाने का काम किया है और 2024-25 में इनका सूपड़ा साफ होना तय है. नरेंद्र मोदी की कुर्सी महागठबंधन की कुर्सी हो जाएगी.”

मंगलवार को भी विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने उठाई थी कुर्सी

बुधवार को ही नहीं मंगलवार को भी बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायकों ने कुर्सियां फेंककर हंगामा किया था. तब भी बीजेपी विधायक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. , वेल में नारेबाजी के बीच अचानक उन्होंने कुर्सी-टेबल उठाकर पटकने शुरु कर दिए थे.

ये भी पढ़ें- Congress satyagraha: गांधी की मूर्ति के सामने क्यों मौन बैठ गई बिहार कांग्रेस?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news