Thursday, November 21, 2024

झारखंड में मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐसा क्या कह दिया कि अब भाजपा उड़ा रही है खिल्ली ?

Mallikajun Kharge Jharkhand :  झारखंड में धीरे धीरे मतदान का समय नजदीक आ रहा है. 13 नवंबर को यहां पहले चरण की वोटिंग होगी. चुनाव प्रचार के लिए इन दिनों लगातार कभी भाजपा के बड़े नेता तो कभी इंडिया ब्लॉक के बड़े नेताओं के आने का सिलसिला बना हुआ है. झारखंड के अलग अलग इलाकों में देश के बड़े-बड़े नेताओं के हेलिकॉप्टर्स चक्कर काट रहे हैं.

Mallikajun Kharge Jharkhand : ‘य़हां विधानसभा कि कितनी सीटें हैं ?’

झारखंड का चुनाव इस समय एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनो के लिए नाक का सवाल बना हुआ है, इसलिए यहां बड़े से बड़े नेताओं का आना जारी है. कई नेता तो दिल्ली  से यहां आकर कैंप कर रहे हैं. इसी दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी झारखंड पहुंचे और यहां जनसभा के संबोधित किया . इस दौरान एक वाकया हुआ, जिसे भाजपा ने पकड़ लिया और अब जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है.

रामगढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे मल्लिकार्जुन खरगे 

रामगढ़ में खरगे ने जनसभा के संबोधित करते हुए  मोदी सरकार पर जमकर हमले किये. खरगे ने  कहा कि मोदी सरकार की नजर अब झारखंड पर है,क्योंकि झारखंड में खनिज संपदा भरी है.इस बीच ही खरने ने ऐसा कुछ पूछ लिया कि भाजपा ने उनकी ट्रोलिंग शुरु कर दी है.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने  भाषण के दौरान  मंच पर ही अपने नेताओं से पूछा लिया कि झारखंड में कितनी विधानसभा सीटें हैं ? फिर क्या था, इसपर केंद्रीय मंत्री और झारखंड भाजपा प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को घेर लिया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये कांग्रेस का छोटापन है. उनकी नजरों में झारखंड का कोई सम्मान नहीं है. दिल्ली से कांग्रेस के अध्यक्ष आते हैं और मंच पर पूछते हैं कि राज्य में कितनी सीटें हैं? इन्हें प्रदेश की विधानसभा सीटों का भी पता नहीं है और भाषण देने आये हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि ये बता रहे हैं कि ये छोटा सा चुनाव है. खरगे का ये बयान एक तरह से महान राज्य का अपमान है. शिवराज सिंह ने खरगे के साथ साथ कांग्रेस को लपेटे में लेते हुए कहा कि  जिन्हें ये तक पता नहीं है कि राज्य में कितती विधानसभा सीटें हैं वो विकास क्या करेंगे ?

खरगे ने पीएम मोदी की स्टाइल में पूछा जनता से सवाल

दरअसल कांग्रेस झारखंड में जमकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बयानों का जवाब दे रही है. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने लोगों को संबेधित करते हुए कहा कि लोगों की जब सभी पार्टियों से उम्मीद टूट जाती है, तब कांग्रेस उम्मीद बन कर सामने आती है. मोदी सरकार पर खरगे ने निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में किसी को कुछ तो नहीं मिला,केवल जुमले और झूठे वायदे मिले हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने पिछले दिनों गृहमंत्री शाह के द्वारा दिये गये बयानो पर तंज कसते हुए पीएम मोदी की ही स्टाइल में ही जनता से पूछा- 15 लाख रुपये मिले क्या, दो करोड़ नौकरियां मिली क्या?

खरगे ने भी भाजपा के नेताओं की तरह झारखंड की जनता को आगाह किया कि मंगलसूत्र खुलवाने वाले लोग आपका पैसा अंबानी और अडानी की जेब में भेज रहे हैं. हमें सतर्क रहना होगा .इस देश में 5 प्रतिशत लोगों के पास देश की  60 प्रतिशत संपत्ति है, जबकि देश के 50 प्रतिशत लोगों के पास केवल 3 प्रतिशत संपत्ति है. खरगे ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें ये देखना होगा कि ये लूट किसने मचा रखी है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news