Friday, November 8, 2024

Vivek Oberoi ने क्यों कहा की वैम्पायर है शिल्पा शेट्टी ,जो खून पीती है, जानिए क्या है वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और Vivek Oberoi को फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में साथ काम करते हुए देखा गया था. शिल्पा और विवेक लंबे वक्त से एक-दूसरे को जानते हैं. हाल ही में विवेक ओबेरॉय ने शिल्पा शेट्टी और अपनी दोस्ती को लेकर बात की. उन्होंने शिल्पा को वैम्पायर बताया.

Vivek Oberoi and shilpa shetty
                                                             Vivek Oberoi and shilpa shetty

विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की वजह से चर्चा में हैं. प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी से स्ट्रीम हो रही रोहित शेट्टी की सीरीज को चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं. यह शो पहले ही हफ्ते में, ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो भी बन चुका है. इसमें दोनों एक्टर्स के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. मगर ये बात कम लोग जानते हैं कि ऑफ-स्क्रीन शिल्पा और विवेक 20 सालो से ज्यादा समय से दोस्त हैं.

Vivek Oberoi ने कहा खून पीती है शिल्पा

‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जिस दिन से मैं शिल्पा को जानता हूं, उस दिन से अब तक, उसमें मुश्किल से ही कोई बदलाव हुए हैं। उसकी बॉडी, फिटनेस, लुक, हाइट , बाल, सबकुछ बिल्कुल वैसे ही हैं. उसकी उम्र भी नहीं बढ़ती. वह वैम्पायर यानी पिशाच है, जो खून पीती है. शायद उसके पीछे भी कुछ ऐसी ही कहानी होगी.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी अभिनेत्री Anjana Singh की फिल्म “बड़की दीदी” का 3 फरवरी को होगा टेलीविजन प्रीमियर

विवेक ने आगे कहा, ‘वह बहुत अच्छी हैं. इससे कोई मतलब नहीं कि हम आप अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं. हम जब मिलेंगे, तो उसी प्यार और सम्मान के साथ मिलेंगे. कभी गैरों वाला महसूस नहीं होगा. विवेक और शिल्पा ने सीरीज में भी बैचमेट का रोल किया है. हालांकि बाद में उनकी ड्यूटीज अलग हो जाती हैं. लेकिन मिशन पर इनकी मुलाकात होती है. विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी के बच्चे भी आपस में अच्छे दोस्त हैं. एक्टर ने बताया, ‘इसकी वजह ये है, जिनके साथ मैं चाहूंगा कि मेरा परिवार समय बिताए. आज हमारे पास जो कुछ भी है, उसके बावजूद, हमारे मिडिल क्लास वैल्यूज बरकरार हैं. और यही हमें सुरक्षित रखता है. आगे सर्वाइव करने में मदद करता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news