Wednesday, December 4, 2024

Vikrant Massey ने की रिटायमेंट की घोषणा, 37 की उम्र में एक्टिंग को अलविदा कहने की क्या है वजह?

37 साल की उम्र में अभिनय से संन्यास का एलान कर विक्रांत मैसी Vikrant Massey ने फैंस के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है. 12वीं फेल, सेक्टर 36 और साबरमती एक्सप्रेस जैसी लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्मों देने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि वह 2025 में अपने प्रशंसकों से “आखिरी बार” मिलेंगे.

तो 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे- Vikrant Massey

उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय शानदार रहा है. मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर. और एक अभिनेता के तौर पर भी.” उन्होंने आगे लिखा, “तो 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सही न लगे. आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से शुक्रिया. हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए.” उन्होंने नोट का अंत “हमेशा ऋणी” लिखा कर किया. रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल विक्रांत दो फिल्मों – यार जिगरी और आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग कर रहे हैं. जो 2025 में रिलीज़ होंगी

प्रशंसक हैरान, कमेंट कर जता रहे है निराशा

विक्रांत के अचानक रिटायर होने से उनके फैंस काफी हैरान है. लोग उनके पोस्ट पर कमेंच कर आश्चर्य और चिंता जता रहे हैं.
एक प्रशंसक ने लिखा, “अचानक? क्या सब कुछ ठीक है? यह प्रशंसकों के लिए बहुत आश्चर्यजनक है. हमें वास्तव में आपकी एक्टिंग और फिल्में पसंद हैं.”
तो एक दूसरे फैन ने उनसे ब्रेक लेने का आग्रह किया, लेकिन स्थायी रूप से रिटायर नहीं होने की अपील की, उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को उनके जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं की जरूरत है.
वहीं एक यूजर ने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि यह सच नहीं है.” एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “अपना कप भर लो और फिर वापस आ जाओ.” एक तीसरे ने कमेंट में लिखा, “तुम बॉलीवुड के अगले इमरान खान क्यों बनना चाहते हो. हमने पहले ही एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया है, क्योंकि उसने परिवार को चुना.” तो वहीं एक और फैन ने लिखा, “ऐसा मत करो भाई.” एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “भाई तुम शिखर पर हो…तुम ऐसा क्यों सोचते हो.”

क्या है विक्रांत के अचानक रिटायरमेंट के फैसले की वजह

वैसे तो विक्रांत मैसी ने अपने इस अचानक रिटायरमेंट के फैसले की कोई वजह नहीं बताई है. लेकिन लोगों का मामना है कि विक्रांत साबरमती एक्सप्रेस के बाद मिल रही धमकियों से आहत और परेशान थे.
कुछ दिनों पहले दैनिक भास्कर अखबार को दिए गए एक इंटरव्यू में मैसी ने खुलासा किया था कि उन्हें सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर धमकियाँ मिल रही थीं।
उन्होंने कहा कि वे अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. “ये लोग जानते हैं कि मैं नौ महीने पहले पिता बना हूँ. वे मेरे नवजात बेटे को इसमें घसीट रहे हैं. मैं उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूँ.”
हलांकि इसके साथ ही उन्होंने ये बी कहा था कि, “हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं? यह निराशाजनक है, हालाँकि डरावना नहीं है. अगर मैं डरा हुआ होता, तो हम यह फिल्म नहीं बनाते और इसे लोगों के सामने नहीं लाते.”

टीवी से शुरु हुआ था विक्रांत के अभिनय का सफर

फिल्मों में स्टारडम हासिल करने से पहले ही विक्रांत टीवी के जरिए अपनी पहचान बना चुकें थे. विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो धूम मचाओ धूम से की थी. लेकिन उनको प्रसिद्धि 2009 में बालिका वधू से मिली. जिसके बाद विक्रांत ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. उन्होंने कोंकणा सेन शर्मा के निर्देशन में बनी “ए डेथ इन द गंज” में अपने शानदार अभिनय से भी सबका ध्यान खींचा. और फिर पिछले कुछ सालों में छपाक, रामप्रसाद की तेरहवीं, हसीन दिलरुबा, गैसलाइट जैसी हिट फ़िल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. उन्होंने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल, क्रिमिनल जस्टिस, मिर्ज़ापुर जैसी हिट वेब सीरीज़ में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें-Sambhal violence: कांग्रेस नेताओं का आरोप, पुलिस ने प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोका, अध्यक्ष अजय राय को भी भेजा नोटिस

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news