Sunday, February 23, 2025

CM Nitish Kumar की सुरक्षा में चूक,सुरक्षा घेरे को तोड़ मंच तक पहुंचा युवक

पटना में आज उस समय अचानक अफरातफरी मच गई जब सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के भाषण के बीच एक युवक काले कपड़ों में सुरक्षा घेरे को तोड़ता हुआ ‘डी’ घेरे के अंदर दाखिल हो गया. जिस समय युवक अंदर घुसा उसके हाथों मे एक तख्ती थी औऱ वो अपना विरोध जताते हुए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से कुछ बोलने की कोशिश कर रहा था लेकिन हल्ला गुल्ला और अफरातफरी में लोग उसकी आवाज सुन नहीं पाये.आनन फानन में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया औऱ हिरासत में ले लिया.

Nitish Kumar Security breach in Gandhi Maidan
Nitish Kumar Security breach in Gandhi Maidan

Nitish Kumar के भाषण के दौरान मंच तक पहुंचा युवक

पुलिस के मुताबिक घटना तब हुई जब सीएम नतीश कुमार ध्वारोहण के बाद गांधी मैदान के विशाल प्रांगण में लोगों को संबोधित कर रहे थे. युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वो एक नियोजित शिक्षक है,जो अपनी नियुक्ति को लेकर आक्रोषित था और अपना आक्रोश सीएम नीतीश कुमार को दिखाना चाहता था. पुलिस युवको को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना ने एक बार फिर से बिहार पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है.

अफरातफरी के बीच कुछ देर केलिए Nitish Kumar का भाषण रुका

इसे संयोग कहें या कुछ और कि सुरक्षा में चूक का मामला उसी समय  हुआ जब सीएम नीतीश कुमार  गांधी मैदान में लोगों के बता रहे थे कि राज्य में किस तरह से पुलिस सेवा 112 काम कर रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाये गये हैं. नीतीश कुमार में स्वतंत्रता दिवस के भाषण में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

Nitish सरकार में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में

ये घटना ऐसे समय में हुई है जब पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के दावे किये जाते है. पटना के गांधी मैदान में जिस समय घटना हुई उस समय तमाम वरिष्ठ अधिकारियों  की टीम वहां मौजूद थी. सीएम की सुरक्षा में चूक ने पुलिस व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े किये हैं.

CM Nitish Kumar ने सबसे ज्यादा बार झंडा फहराने का बनाया रिकार्ड

बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने एस साल बतौर मुख्यमंत्री 17वीं बार झंडा फहराया और रिकार्ड बना दिया. इससे पहले ये रिकार्ड बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के नाम दर्ज था. उन्होंने बतौर सीएम 14 बार स्वतंत्रता दिवस का झंडा फहराया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news