बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी की कड़वाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है. नीतीश कुमार को बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने बोझ बताया है. नीतीश के एनडीए से लगाव पर सवाल पूछने पर सुसील मोदी ने कहा, “वे(नीतीश कुमार) नाक भी रगड़ ले फिर भी भाजपा का दरवाज़ा उनके लिए बंद हो चुका है… वे अब एक राजनीतिक बोझ हो चुके हैं और जो बोझ बन चुका है उसको ढोने का काम भाजपा क्यों करेगी.”
#WATCH वे(नीतीश कुमार) नाक भी रगड़ ले फिर भी भाजपा का दरवाज़ा उनके लिए बंद हो चुका है… वे अब एक राजनीतिक बोझ हो चुके हैं और जो बोझ बन चुका है उसको ढ़ोने का काम भाजपा क्यों करेगी: भाजपा सांसद सुशील मोदी, पटना https://t.co/jU5cHedtwu pic.twitter.com/BzLe5IdkMr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2023
मैं तो विपक्ष को एकजुट करने में व्यस्त हूं-नीतीश कुमार
असल में सुशील मोदी का बयान नीतीश कुमार के उस बयान के जवाब में आया है जो नीतीश कुमार से एनडीए को लेकर उनके लगाव के बारे में प्रेस के पूछा था.
बिहार के मुख्यमंत्री ने इस सवाल के जवाब में कहा था, “क्या चर्चा होती है इसमें मेरी दिलचस्पी नहीं है. मैं तो विपक्ष को एकजुट करने में व्यस्त हूं.”
#WATCH पटना: NDA में उनका(नीतीश कुमार) लगाव होने को लेकर किए गए सवाल के जवाब पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “क्या चर्चा होती है इसमें मेरी दिलचस्पी नहीं है। मैं तो विपक्ष को एकजुट करने में व्यस्त हूं।” pic.twitter.com/TrYjtMe4Ys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2023
इंडिया गठबंधन बिना दुल्हें की बारात-मांझी
वैसे सिर्फ बीजेपी नहीं बिहार में उसके नए साथी हम पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी लगातार नीतीश कुमार पर हमला कर रहे है. हाल में गया में मांझी ने कहा था, “अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना अलग बात है… लेकिन अभी जो कार्यक्रम चल रहा है उसमें हम देख रहे हैं कि नीतीश कुमार संयोजक बनाने और प्रधानमंत्री उम्मीदार बनाने की बात में खाली हाथ लौटे हैं. घमंडिया गठबंधन में बहुत तरह के लोग हैं, ममता बनर्जी कुछ कहती हैं, केजरीवाल, कांग्रेस पार्टी कुछ और कहती है. जहां 10 तरह की बातें हों, मतांतर हों उसकी बराबरी बिना दूल्हे के बाराती से की जाती है और बिना दूल्हे के बारात का क्या महत्व होता है वह समझा जा सकता है.”
#WATCH अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना अलग बात है… लेकिन अभी जो कार्यक्रम चल रहा है उसमें हम देख रहे हैं कि नीतीश कुमार संयोजक बनाने और प्रधानमंत्री उम्मीदार बनाने की बात में खाली हाथ लौटे हैं। घमंडिया गठबंधन में बहुत तरह के लोग हैं, ममता बनर्जी कुछ कहती हैं, केजरीवाल, कांग्रेस… pic.twitter.com/xVSnrsYMgu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2023
असल में इंडिया गंठबंधन बनने में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के निशाने पर है. बीजेपी और इसके सहयोगियों की ओर से आए दिन उनको लेकर पोस्टर बाजी और बयानबाजी होती रहती है.
ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari: गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद HC से मिली जमानत