घोसी जीत के बाद समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद है. खासकर अपने पुराने सहयोगी सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को लेकर समाजवादी पार्टी काफी आक्रामक है. घोसी चुनाव के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया था कि वो उत्तर प्रदेश सरकार में जल्द मंत्री बनेंगे. अब इसी दावे पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने चुटकी ली है. शिवपाल यादव ने कहा, “उनके(ओमप्रकाश राजभर) बारे में पूरे प्रदेश के लोगों को पता है. ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद तो एक तरह से समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं. वे जब स्टार प्रचारक बनकर आए तो समाजवादी पार्टी को और वोट मिला. उनके बारे में हमने विधानसभा में मुख्यमंत्री से सिफारिश की थी कि उन्हें जल्दी मंत्री बना दो नहीं तो वे हमारी तरफ आ जाएंगे. उनका(ओमप्रकाश राजभर) कोई ठिकाना नहीं है.”
#WATCH उनके(ओमप्रकाश राजभर) बारे में पूरे प्रदेश के लोगों को पता है। ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद तो एक तरह से समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। वे जब स्टार प्रचारक बनकर आए तो समाजवादी पार्टी को और वोट मिला। उनके बारे में हमने विधानसभा में मुख्यमंत्री से सिफारिश की थी कि… pic.twitter.com/wRAOsN2wKA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2023
अखिलेश. शिवपाल और रामगोपाल जाएंगे जेल-राजभर
वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव की जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर ये लोग जेल जायेंगे. राजभर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि सबसे बड़े भू-माफिया को बचाने के लिए योगी आदित्यनाथ जी से कौन मिला था. उन्होंने यादव परिवार पर कई अन्य आरोप भी लगाए हैं.
राजभर ने कहा कि खनन घोटाले में गायत्री प्रजापति के साथ-साथ अखिलेश यादव का भी नाम आया था. गोमती रिवर फ्रंट मामले में रामगोपाल यादव, शिवपाल और अखिलेश यादव का नाम है.
मैं और दारा सिंह चौहान जल्द मंत्री बनेंगे- राजभर
इससे पहले रविवार को दिए एक बयान में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में जल्द ही मंत्री पद मिलने का भरोसा है. मऊ जिले में हाल ही में संपन्न घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह से हारने वाले बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के लिए प्रचार करने वाले राजभर से जब पूछा गया कि क्या चौहान और वह यूपी सरकार में मंत्री बनेंगे, राजभर ने कहा, “क्यों नहीं? क्या विपक्षी दलों के लोग निर्णय ले रहे हैं? मैं फिर कह रहा हूं कि एनडीए के बॉस विपक्ष के लोग नहीं हैं. इसके प्रमुख नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी हैं. सब्र रखो. जो लोग परेशान हैं उनसे मैं कह रहा हूं कि वे धैर्य रखें. मुझे आशा है कि उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ेगा. हम मंत्री बनेंगे.
ये भी पढ़ें-Atiq Ahmed: अतीक के नाबालिग बेटों की कस्टडी मामले पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट ने दी 3 अक्तुबर की तारीख