सारण Rohini Aacharya : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य बतौर I.N.D.I.A. गठबंधन की सारण से उम्मीदवार जमकर चुनाव प्रचार कर रही है. सारण से रोहिणी आचार्य बीजेपी के राजीव प्रताप रुडी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. रोहिणी आचार्य शुरु से ही अपने चुनाव प्रचार में प्रर्सनल टच दे कर खुद को सारण के जनता की ही बेटी बोलकर तो कहीं बहन बताकर वोट मांग रही है. राजद प्रमुख की बेटी रोहिणी को लोग अपने बीच देखकर काफी प्रभावित भी हो रहे हैं.
Rohini Aacharya ने कहा – मोदी जी हमारे लिए भी करें रोड शो
सारण से I.N.D.I.A. गठबंधन उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी से एक मांग करके सभी को चौंका दिया है. एक तरफ रोहिणी के भाई तेजस्वी यादव बीजेपी और पीएम मोदी पर भर कर तंज कस रहे है, वहीं रोहिणी आचार्य ने कहा कि मैं चाहती हूं कि पीएम मोदी हमारे लिए भी रोड शो करें. पीएम मोदी हमारे चाचा हैं और हम उनकी भतीजी हैं. रोहिणी आचार्य ने कहा कि हम उनका स्वागत करते हैं और चाहते हैं कि वो हमारे साथ आकर बैठें, चाय- पकोड़े खाएं और हमारे साथ चर्चा भी करें . रोहिणी ने कहा कि उन्होंने जो 2 करोड़ नौकरी की बात की थी वो कब दे रहे हैं ये बतायें, बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा कब दे रहे हैं ये बतायें और मेरे भाइयों को 15- 15 लाख रुपए मिल रहे हैं ये बतायें
रोहिणी आचार्य ने #PMModi को दिया सारण आने का निमंत्रण, कहा पीएम बेटी के लिए भी करें रोड शो. आखिर मैं भी तो उनकी बेटी हूं @RohiniAcharya2 #LokSabhaElection2024 #RohiniAcharya pic.twitter.com/yElqUlykMu
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 11, 2024
बीजेपी ने दिखाया महाजंगल राज- रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य आज सारण में बतौर लोकसभा प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार कर ही थी तभी पत्रकारों पूछा कि उनके पिता के शासन काल को बीजेपी जंगल राज कहती है तो इस पर रोहिणी आचार्य ने पत्रकारों को मणिपुर और मुजफ्फरपुर के बालिका गृह कांड का याद दिलाते हुए उल्टा सवाल पूछ लिया कि इसे क्या कहेंगे ? रोहिणी आचार्य ने याद दिलाया कि मणिपुर और मुजप्फरपुर जैसे जघन्य कांड बीजेपी के राज में हुए हैं.
ये भी पढ़े:- Rahul Gandhi: पीएम से ‘जनता के मुद्दों’ पर डिबेट करने 100% तैयार हूं, मगर…