Thursday, November 21, 2024

PHD On PM Naredra Modi:मोदी पर पीएचडी कर नजमा ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली महिला बनीं

वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी लोकप्रिय नेता तो है. अकसर उनकी बातें सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करती है. यानी लोग मोदी की मन की बात सुनना चाहते है. लेकिन सवाल ये है कि क्या लोग मोदी को पढ़ना भी पसंद करेंगे. तो इसका जवाब है हां. वाराणसी की नजमा परवीन ने तो मोदी को पढ़ कर एक नया कीर्तिमान ही बना लिया है, वो मोदी पर पीएचडी (PHD On PM Naredra Modi) करने वाली पहली मुस्लिम महिला बन गई हैं. नजमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी पीएचडी पूरी की है. इन्होंने अपना शोध बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान से किया है. नजमा परवीन को पीएम मोदी पर अपनी पीएचडी पूरी करने में करीब 8 साल लग गए.

PHD On PM Naredra Modi
PHD On PM Naredra Modi

नजमा ने इस वजह से चुना मोदी को अपना विषय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी पीएचडी का विषय चुनने के पीछे की वजह बताते हुए नजमा परवीन ने कहा “नरेंद्र मोदी ने देश ही नहीं दुनिया में भारत की छवि को मजबूत किया है. पीएम मोदी ने अपने आप को एक वैश्विक नेता के रूप में स्थापित किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा सफर संघर्षों से भरा रहा है. इसलिए पीएचडी का यह विषय बहुत महत्वपूर्ण और रोचक था.” अपने शोध में उन्होंने पीएम मोदी के व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन की प्रमुख घटनाओं का जिक्र किया है. उनके शोध में यह बताया गया है कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के सीएम बनने और फिर काशी से सांसद बनते हुए देश के प्रधानमंत्री तक का सफर पूरा किया.

ये भी पढ़ें-yogi government: योगी सरकार ने किया गाय जनगणना कराने का एलान, दिसंबर…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news