Kangana Ranaut: अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने शुक्रवार को कहा कि उनकी फिल्म इमरजेंसी को मंजूरी देने से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सदस्यों को मिली धमकियों के कारण रोक दिया गया है. शुक्रवार देर रात तक सीबीएफसी की ओर से इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने है
कंगना की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कंगना ने कहा, “ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. यह सच नहीं है. वास्तव में, हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन कई धमकियों के कारण सेंसर सर्टिफिकेट रोक दिया गया है. जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. सेंसर बोर्ड के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं. हम पर इंदिरा गांधी की हत्या, भिंडरावाले और पंजाब दंगों को न दिखाने का दबाव है. मुझे नहीं पता कि फिर दिखाने के लिए क्या बचेगा… यह मेरे लिए अविश्वसनीय है और मुझे इस देश की स्थिति के लिए बहुत खेद है.”
#Emergency pic.twitter.com/Klko20kkqY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2024
Kangana Ranaut को किसान आंदोलन पर की टिप्पणी के चलते पड़ी थी डांट
अभी एक दिन पहले ही किसानों आंदोलन के बारे में अपनी टिप्पणियों को लेकर कंगना को भाजपा के भीतर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. कंगना ने पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की थी. पार्टी के सूत्रों ने कहा कि बैठक करीब 30 मिनट तक चली और उन्हें अपनी आगामी फिल्म के प्रचार के दौरान सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने के बारे में सावधान रहने को कहा गया था. कुछ हफ़्ते पहले रिलीज़ हुए फ़िल्म के ट्रेलर में अलगाववादी खालिस्तान आंदोलन के नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले को एक अलग सिख राज्य के बदले इंदिरा की राजनीतिक पार्टी के लिए वोट लाने का वादा करते हुए दिखाया गया था.
शिरोमणि अकाली दल ने भेजा है सीबीएफसी को कानूनी नोटिस
शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई ने सिखों के चित्रण पर चिंताओं का हवाला देते हुए सीबीएफसी को एक कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें फ़िल्म की रिलीज़ को रोकने के लिए कहा गया था.
फिल्म के ट्रेलर पर अकाल तख्त और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) समेत सिख संगठनों की तीखी प्रतिक्रिया भी आई. एसजीपीसी के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और सीबीएफसी अध्यक्ष को पत्र भेजकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इसको लेकर पंजाब के कुछ हिस्सों में छिटपुट विरोध प्रदर्शन भी हुए.
आपको बता दें, कंगना द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी तन्वी केसरी पसुमर्थी, कंगना रनौत और रितेश शाह ने लिखी है. इसकी पटकथा रितेश शाह ने लिखी है. इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं.
ये भी पढ़ें-RJD’s statewide protest: आरक्षण के मुद्दे पर 1 सितंबर को आरजेडी करेगी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन-तेजस्वी यादव