Friday, February 7, 2025

Samastipur Firing: समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग, दो कैदी घायल, BJP ने मांगा CM का इस्तीफा

शनिवार को समस्तीपुर कोर्ट परिसर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दिनदहाड़े बदमाशों ने दो विचाराधीन कैदियों को गोली मार दी. घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा निवासी कैदी प्रभात चौधरी नीम चक्र और प्रभात कुमार घायल हो गये.
पुलिस के बताया की एक कैदी को जांघ में तो दूसरे को हाथ में गोली लगी है. घटना के बाद भीड़ का फायदा उठाते हुए चारों बदमाश फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने घायल कैदियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज जारी है. अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

हम उन बदमाशों की तलाश कर रहे हैं-एसपी

मामले में समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि “कुछ दिन पहले ही समस्तीपुर कोर्ट परिसर में माफिया प्रभात चौधरी को 6 महीने के लगातार प्रयास और निगरानी तथा तकनीकी टीम की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उनके मामले की सुनवाई चल रही थी और वह वहीं मौजूद थे तभी 4 बदमाश आए और उनके पैर में गोली मार दी। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं आई है। घटना में एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है…हम उन बदमाशों की तलाश कर रहे हैं और कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.”

बीजेपी ने मांग सीएम नीतीश का इस्तीफा

वहीं घटना के बाद प्रदेश का कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य को संभाल नहीं पा रहे हैं, बिहार के लिए दुर्भाग्य हो गए हैं नीतीश कुमार…राज्य में हालात ठीक नहीं हैं और जब कोर्ट परिसर के अंदर गोलीबारी हो रही है तो राज्य में कानून व्यवस्था सख्त कैसे है…नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए.”

ये भी पढ़ें- Muzaffarnagar बच्चे की पिटाई मामले में सरकार की कार्रवाई, ‘जाति धर्म के नाम पर इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news