Friday, November 22, 2024

Bhupesh Baghel: सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार का ईडी पर लूट और डकैती का आरोप

2024 लोकसभा चुनाव और 2023 में होने विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में ईडी की इंट्री से तहलका मच गया है. बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर केंद्रीय एजेंसी ने रायपुर में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के परिसर में छापेमारी की थी.

सभी गहनों का बिल देने के बाद भी सोना ले गई ईडी- विनोद वर्मा

गुरुवार को विनोद वर्मा ने एक प्रेसवार्ता कर ईडी पर अपने को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने रायपुर में कहा कि, “मैंने अपने घर से बरामद सोने के सभी बिल पेश कर दिए हैं… फिर भी, ईडी ने यह कहते हुए सारा सोना ले लिया कि सोना कहां से खरीदा गया था यह सत्यापित करने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं है … वे IPC और CrPC को फिर से परिभाषित कर रहे हैं.”

बुधवार को भूपेश बघेल ने पीएम को कहा था धन्यवाद

वहीं बुधवार यानी 23 अगस्त को अपने ओएसडी के घर छापे की ख़बर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पीएमऔर अमित शाह को धन्यवाद कहा था. भूपेश बघेल ने लिखा था, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.”

बाद में प्रेस से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि, “जब हमारी पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था तब जो लोग व्यवस्था में लगे थे उनके घरों पर छापे पड़े. आज मेरे जन्मदिन पर भी हमारे लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है…भाजपा हार चुकी है, ED और IT चुनाव लड़ रहे हैं, उनको ठेका दे दिया गया है…यदि इसी तरह की गतिविधियां चली तो इनकी(भाजपा) 15 सीटें भी नहीं रहेंगी”

लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में ईडी की छापेमारी को जहां विपक्षी दल बीजेपी को नज़र आ रही हार की बौखलाहट बता रहे है वहीं जानकारों का कहना है कि ये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घेराबंदी कर उन्हें जेल या मेल के विकल्प में से एक को चुनने के लिए बिछाया गया जाल है. जानकारों को कहना है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी बघेल को अपने पाले में लाना चाहती है इसलिए उनपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. खबर तो ये भी है कि विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बघेल को जेल भेजने की भी पूरी तैयारी की गई है.

ये भी पढ़ें- CM Nitish Kumar को चंद्रयान-3 के बारे में नहीं पता ? मंत्री से पूछकर…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news