2024 लोकसभा चुनाव और 2023 में होने विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में ईडी की इंट्री से तहलका मच गया है. बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर केंद्रीय एजेंसी ने रायपुर में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के परिसर में छापेमारी की थी.
सभी गहनों का बिल देने के बाद भी सोना ले गई ईडी- विनोद वर्मा
गुरुवार को विनोद वर्मा ने एक प्रेसवार्ता कर ईडी पर अपने को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने रायपुर में कहा कि, “मैंने अपने घर से बरामद सोने के सभी बिल पेश कर दिए हैं… फिर भी, ईडी ने यह कहते हुए सारा सोना ले लिया कि सोना कहां से खरीदा गया था यह सत्यापित करने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं है … वे IPC और CrPC को फिर से परिभाषित कर रहे हैं.”
#WATCH …मैंने अपने घर से बरामद सोने के सभी बिल पेश कर दिए हैं… फिर भी, ईडी ने यह कहते हुए सारा सोना ले लिया कि सोना कहां से खरीदा गया था यह सत्यापित करने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं है … वे IPC और CrPC को फिर से परिभाषित कर रहे हैं: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के… https://t.co/1sjptPrhyL pic.twitter.com/RjhdHkjmdG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2023
बुधवार को भूपेश बघेल ने पीएम को कहा था धन्यवाद
वहीं बुधवार यानी 23 अगस्त को अपने ओएसडी के घर छापे की ख़बर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पीएमऔर अमित शाह को धन्यवाद कहा था. भूपेश बघेल ने लिखा था, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.”
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी!
मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 23, 2023
बाद में प्रेस से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि, “जब हमारी पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था तब जो लोग व्यवस्था में लगे थे उनके घरों पर छापे पड़े. आज मेरे जन्मदिन पर भी हमारे लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है…भाजपा हार चुकी है, ED और IT चुनाव लड़ रहे हैं, उनको ठेका दे दिया गया है…यदि इसी तरह की गतिविधियां चली तो इनकी(भाजपा) 15 सीटें भी नहीं रहेंगी”
#WATCH छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा, “जब हमारी पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था तब जो लोग व्यवस्था में लगे थे उनके घरों पर छापे पड़े। आज मेरे जन्मदिन पर भी हमारे लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है…भाजपा हार चुकी है, ED और IT चुनाव लड़ रहे हैं, उनको ठेका दे दिया गया… pic.twitter.com/Uck7KkgS1l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2023
लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में ईडी की छापेमारी को जहां विपक्षी दल बीजेपी को नज़र आ रही हार की बौखलाहट बता रहे है वहीं जानकारों का कहना है कि ये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घेराबंदी कर उन्हें जेल या मेल के विकल्प में से एक को चुनने के लिए बिछाया गया जाल है. जानकारों को कहना है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी बघेल को अपने पाले में लाना चाहती है इसलिए उनपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. खबर तो ये भी है कि विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बघेल को जेल भेजने की भी पूरी तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें- CM Nitish Kumar को चंद्रयान-3 के बारे में नहीं पता ? मंत्री से पूछकर…