Friday, November 22, 2024

Asaduddin Owaisi: दिल्ली आवास पर स्याही फेंके जाने पर बोले- अमित शाह और ओम बिरला कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर “अज्ञात बदमाशों” ने “काली स्याही फेंकी और तोड़फोड़” की.

ओम बिरला कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट लिख अमित शाह और लोकसभा स्पीकर से पूछा की बार बार उनके घर को निशाना कैसे बनाया जा रहा है. ओवौसी ने कहा, “आज कुछ “अज्ञात बदमाशों” ने मेरे घर पर काली स्याही फेंकी. अब मैं गिनती भूल गया हूँ कि मेरे दिल्ली स्थित घर को कितनी बार निशाना बनाया गया. जब मैंने @DelhiPolice अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है, तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की. @AmitShah यह सब आपकी निगरानी में हो रहा है. @ombirlakota कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं. “

स्याही फेंकने या पत्थर फेंकने के बाद भाग मत जाना-Asaduddin Owaisi

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आगे अपने घर पर स्याही फेंकने वालों से कहा, “मेरे घर को निशाना बनाने वाले दो कौड़ी के गुंडों से: इससे मुझे डर नहीं लगता. सावरकर जैसी कायरतापूर्ण हरकतें बंद करो और मेरा सामना करने के लिए हिम्मत जुटाओ. स्याही फेंकने या पत्थर फेंकने के बाद भाग मत जाना.”

पहले भी हुए है ओवैसी के दिल्ली आवास पर हमले

पिछले साल अगस्त में मध्य दिल्ली के अशोका रोड स्थित उच्च सुरक्षा वाले इलाके में ओवैसी के आवास के दरवाजे पर लगे दो शीशे टूटे हुए पाए गए थे.

इससे पहले फरवरी में बदमाशों ने पत्थर फेंके थे और प्रवेश द्वार पर लगी उनकी नेमप्लेट को क्षतिग्रस्त कर दिया था. उस समय ओवैसी ने ट्वीट कर कहा था कि 2014 के बाद से उनके आवास पर यह चौथा ऐसा हमला है.

2022 में सांसद के काफिले पर उत्तर प्रदेश में उस समय हमला हुआ था, जब वह मेरठ से दिल्ली जा रहे थे। बाल-बाल बचे ओवैसी ने बताया था कि उनके वाहन पर चार राउंड गोलियां चलाई गईं. मामले के सिलसिले में दो युवकों सचिन (25) और शुभम (28) को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें-Election of Deputy Speaker: NDA से हो सकता है डिप्टी स्पीकर, हलांकि एनडीए ने इस पद पर विपक्ष के दावे को खारिज नहीं किया है-सूत्र

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news