Mohan Bhagwat : इन दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ऐसे बयान दे रहे जिसे देखकर लगता है, आरएसएस अब मंदिर मस्जिद जैसे विवादों से परेशान हैं और मंदिर मस्जिद के मुद्दे को लेकर भाजपा के राजनेताओं की भूमिका संघ को नागवार भी गुजर रही है. दरअसल ये बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि RSS प्रमुख मोहन भागवत ने पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन सख्त लहजे में नेताओं को ऐसी हरकतों से बाज आने की हिदायत दी है. माना जा रहा है कि ये इशारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए था.
“After Ram Mandir, some think they can become LEADERS OF HINDUS by raking up similar issues in new places. This is UNACCEPTABLE.
Every day, a new matter is being raked up. How can this be allowed? THIS CAN’T CONTINUE.” – RSS Chief Mohan Bhagwat jiDo you guys agree with his… pic.twitter.com/e1NdiWq9qo
— Lakshya (@IamLakshya_) December 20, 2024
Mohan Bhagwat ने भारत में सद्भवना मॉडल बनाने पर दिया जोर
पुणे में आयोजित ‘सहजीवन व्याख्यानमाला’ में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भारत को सद्भावना का मॉडल बनाने की सलाह दी. मंदिर-मस्जिद के ताजा विवादों पर नाराजगी जताते हुए आरएसएस प्रमुख ने चेतावनी दी कि कुछ लोग ऐसे मुद्दों का राजनीतिक फायदा उठाकर खुद को हिंदुओं का नेता बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी एक वजह ये भी मान जा रहा है कि इन दिनों लगातार मंदिर मस्जिद से जुड़े मामले अदालतों में सर्वेक्षण की मांग तक पहुंच रहे हैं.
संघ प्रमुख के इस बयान तो अब समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का समर्थन मिला है. इकरा हसन का कहना है कि वो पहली बार मोहन भागवत जी की बात से सहमत है. इकरा हनस ने कहा कि उन्होंने कहा कि मंदिर-मस्जिद के कारण असल मुद्दे पीछे छूट हैं., ये सही है लेकिन भागवत जी की बात से उनकी पार्टी को भी सहमत होना चाहिए.
सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि हमारी भी कोशिश है कि समाज जिस ताने बाने से बना हुआ है,वो बना रहे और आपसी भाईचारे के सब लोग देश की प्रगति के लिए काम करें. ऐसे मुद्दों पर काम करें जो जन-जन से जुड़ा हुआ हो. जो लोग धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करते हैं उनको कोई तवज्जो ही न दी जाए.