गया : जिला परिषद उपाध्यक्ष Vice President शीतल प्रसाद यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिनों पहले जिला परिषद उपाध्यक्ष Vice President शीतल प्रसाद यादव को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने कहा था कि उनके मामा की जिस तरह से हत्या हुई थी, उसी तरह से उनकी भी हत्या कर दी जाएगी.
Vice President की जान को खतरा
जिला परिषद उपाध्यक्ष Vice President ने जान से मारने की धमकी की सूचना पुलिस को दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर शुरू कर दी थी. जिस नंबर से धमकी मिली थी उसे ट्रेस किया गया और धमकी देने वाले सत्येंद्र यादव बताया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि 2 जुलाई को जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव को जान मारने की धमकी मोबाइल से दी गई थी. जिसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया था. गया शहर के रामपुर थाना में केस दर्ज होने के बाद पुलिस की विशेष टीम कार्रवाई में जुटी थी. धमकी देना वाले सत्येंद्र यादव को जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गजरागढ़ मोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया गया. वह जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने पिता की हत्या में भी शामिल रहा है. जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. इसके अलावा उसके ऊपर दो से तीन मामले में पूर्व में भी दर्ज हैं. घटना में प्रयुक्त मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.