Monday, December 23, 2024

Ram Mandir: मंदिर ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राममंदिर आंदोलन के चेहरे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से नहीं आने की अपील की

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर Ram Mandir के उद्घाटन की भव्य तैयारियां चल रही है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. ऐसे में पीएम मोदी, साधु-संतों सहित 2200 मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, जो कि राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरे और योद्धा रहें है. उनसे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने की अपील की गई.

Ram Mandir
Ram Mandir

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से कहा आप ना आयें

राम मंदिर आंदोलन के अगवाई करने वाले नेताओं में शुमार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी से समारोह में शामिल ना होने का आग्रह किया है. इसके पीछे का कारण ये है की उनका स्वास्थ्य और उम्र है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बातचीत में बताया की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आडवाणी और जोशी जी दोनों परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया है.

उम्र और स्वास्थ्य के कारण अभिषेक में शामिल नही होंगे दोनों

आमंत्रित लोगों की विस्तृत सूची देते हुए राय ने कहा कि स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों से आडवाणी और जोशी संभवता अभिषेक समारोह में शामिल नहीं होंगे. आडवाणी अब 96 साल के हैं और जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे. राय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से मिलने और उन्हें समारोह में आमंत्रित करने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.

ये हस्तियां रहेंगे आमंत्रित

चंपत राय ने बताया कि आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, योग गुरु बाबा रामदेव, अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो के निदेशक नीलेश देसाई और कई अन्य जानी-मानी हस्तियां भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद रहेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news