Sunday, December 22, 2024

Pappu Yadav : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मांगी जेड प्लस सिक्योरिटी, कौन दे रहा है उन्हें जान से मारने की धमकी ?

Pappu Yadav : पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी जान को खतरा बताया है. पप्पू यादव के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें कुछ लोग उन्हें  (पप्पू यादव को) गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते नजर आ रहे हैं.. वीडियो में धमकी देने वाला शख्य गंदी गंदी गालियां गालियां दे रहा है यहां तक कि पप्पू यादव के परिवार के लिए भी आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहा है.पप्पू यादव ने इसी वीडियो के आधार पर सरकार से अपनी जान की सुरक्षा करने की मांग की है और अपने लिए Z+सुरक्षा मांगी है.

Pappu Yadav हैं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद 

राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ा और आरजेडी की नेता बीमा भारती और जदयू के संतोष कुमार को करीब 16 हजार मतों से हराया. लोकसभा चुनाव के बाद से ही लगातार पप्पू यादव ये आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

पप्पू यादव ने सुरक्षा के लिए गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र 

पप्पू यादव ने 15 जुलाई 2024 को गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा, जिसमें अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. पप्पू यादव ने खुद और अपने परिवार के सदस्यों के जान को खतरे में बताते हुए अपनी सुरक्षा को वाई कैटेगरी से बढ़ाकर जेड कैटेगरी में करने की मांग की है. पिछले महीने ही पप्पू यादव ने 14 जून को पूर्णिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था जिसमें उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव का नाम तो नहीं लिया लेकिन बिना  नाम लिये ही तेजस्वी यादव और एक पूर्व विधायक और कुछ बिजनस मैन्स पर निशाना साधते हुए कहा था कि पूर्णिया में उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है.

साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है – पप्पू यादव

पप्पूय यादव ने प्रेस कांफ्रेंस मे कुछ लोगों का नाम लेते हुए उनपर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था. पप्पू यादव ने तेजिंदर , खगेंद्र का नाम लेते हुए कहा था कि इन लोगों ने उनके खिलाफ साजिश रची और रंगदारी के झूठे केस में फंसाया. पप्पू यादव का कहना है कि उन्हें जान से मार के लिए साजिश रची जा रही है, लेकिन वो डरेंगे नहीं और सीमांचल को भ्रष्टाचार मुक्त बनायेंगे. पप्प यादव का आरोप है कि सीमांचल में जमीन माफिया , थाना आधिकारी औऱ राजनेताओं के गठजोड़ से भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है.

पप्पू यादव पर पूर्णिया में रंगदारी मांगने का मामला दर्ज  

पप्पू यादव पर चुनाव जीतने के बाद रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज हुआ था. अदालत से इस केस में उन्हें जमानत मिल गई है. इस केस का हवाला देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मैं कटिहार, पूर्णिया में व्याप्त भ्रष्टाचार के निगरानी के लिए कोर्ट जाउंगा. इस मामले में पप्पू यादव ने कुछ लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात भी कही थी.

पप्पू यादव ने हाल ही मे खत्म हुए लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस मे किया था. उन्मीद थी कि पप्पू यादव को पूर्णिया के कांग्रेस सूट देगी लेकिन सीट शेयरिंग के मामले में पूर्णिया राजद के कोटे में आया, और राजद ने पूर्णिया के बीमा भारती को लोकसभा का टिकट दे दिया था. पूर्णिया सेटी से किसी और को टिकट मिलने से नाराज  पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया औऱ पूर्णिया से 1600 हजार मतों के अंतर से जीते . जेडयू के संतोष सुमन दूसरे और  राजद की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही थी.     \

य़े भी पढ़े :- SC on SC-ST Reservation: क्रीमी लेयर वाली टिप्पणी पर बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले- एससी/एसटी के लिए आरक्षण जाति पर आधारित है

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news