Friday, October 18, 2024

VIRAL- कौन है ये शख्स जो पुजारी के वस्त्र पहनकर मंदिर की चौखट पर फायरिंग कर रहा है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है,जिसमें गेरुआ वस्त्र पहने हुए एक व्यक्ति राइफल से बाकायदा फायरिंग करते हुए वीडियो बनवाता हुआ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया में इसे लखनऊ के  ब्रजधाम कॉलोनी का बताया जा रहा है. पहनावे और बैकग्राउंड से ऐसा लग रहा है कि ये व्यक्ति संभवतह इस मंदिर का पुजारी है और लोगों को दिखाने के लिए फायरिंग करके दिखा रहा है और वीडियो बनवा रहा है.

वीडियो की सत्यता जांच का विषय है क्योंकि वीडियो को बाकायदा एडिट करके और म्यूजिक लगाकर बनाया गया है. लेकिन जिस तरह से एक वीडियो बनाने के लिए पुजारी के वस्त्र में ये व्यक्ति फायरिंग करते नजर आ रहे हैं वो ना केवल एक पुजारी की गरीमा के विरुद्ध है बल्कि गैर कानूनी भी है.

हलांकि अभी ये साफ नहीं हो के ये कोई पुजारी है या केवल गेरुआ वस्त्र धारण कर वीडियो बनाने के लिए ये स्वांग रचाया है.क्योंकि आज कल लोग वायरल होने के लिए  किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं.

अब पुलिस को ये जांच करनी है कि इस वायरल वीडियो की की सच्चाई क्या है?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news