Sunday, December 22, 2024

जानिये कौन है मनोज भारती जिसे प्रशांत किशोर ने बनाया अपनी पार्टी का पहला कार्यकारी अध्यक्ष

Prashant Kishor : राजनीतिक रणनीतिकार से खुद राजनेता बने प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को अपनी राजनीतिक पार्टी  ‘जन सुराज’ लांच करने के साथ ही जिसे पार्टी का पहला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है, उनके नाम को लेकर खूब चर्चा हो रही है.

Prashant Kishor के पहले कार्यकारी अध्यक्ष हैं कौन ?  

दरअसल प्रशांत किशोर ने पहले ही कहा था कि वो जब अपनी पार्टी लांच करेंगे तो उनकी पार्टी में समाज के हर तबके को प्रतिनिधित्व मिलेगा. प्रशांत किशोर ने समाज के दबे कुचले दलित समाज को लेकर भी कहा था कि उनकी पार्टी का पहला अध्यक्ष इसी समाज से होगा. पीके ने अपनी पार्टी लांच करते ही अपना ये दावा पूरा किया और मनोज भारती को जन सुराज पार्टी का पहला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.

मनोज भारती को लोक गूगल कर ढ़ूढ रहे हैं

पीके की राजनीतिक पार्टी के लांचिंग को लेकर खूब अफवाहें भी फैलाई गई और कहा गया कि जहां दो लाख लोगों के आने की  बात कही गई थी , वहां कुर्सियां खाली रही और लोग नहीं आ लेकिन कैमरे पर साफ दिखाई दे रहा है कि जन सुराज पार्टी की लांचिग के समय पटना के विशाल वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में लोग भरे नजर आये.

अब लोग ये सवाल उठा रहे हैं, कि पीके ने जिसे अपनी पार्टी का पहला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया वो आखिर है कौन.तो इस का जवाब भी पीके ने मंच से ही दिया . मनोज भारती बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं और इनकी प्रारंभिक शिक्षा झारखंड के मशहूर नेतरहाट स्कूल से हुई है. फिर IIT कानपुर से पासआउट हुए और IIT DELHI से इंजीनिरिंग में मास्टर्स की डिग्री ली . 1998 में मनोज भारत का भारतीय सिविल सेवा के जरिये विदेश सेवा (IFS ) में हुआ.मनोज भारती 4 देशों में भारत के राजदूत रह चुके हैं. इस के अलावा इन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं.

अपने पहले कार्यकारी अध्यक्ष के बारे में खुद प्रशांत किशोर ने लोगों को बताया

ये भी पढ़े :- Jan Suraaj Party launched: नीतीश कुमार बिहार चलाने के लिए सही शारीरिक, मानसिक और राजनीतिक स्थिति में नहीं हैं -प्रशांत किशोर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news