Sunday, December 22, 2024

कौन है शाहरुख खान की बहू? Aryan Khan इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट

शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan की पर्सनल लाइफ को लेकर हो रही है चर्चा. खबरों की माने तो आर्यन खान इंडिया की नहीं बल्कि ब्राजील की एक एक्ट्रेस और मॉडल को डेट कर रहे हैं. शाहरुख खान के बेटे के साथ जिसका नाम जोड़ा जा रहा हैं. क्या आप जानते हैं कि वो एक्ट्रेस कौन है? इस खबर में हम आपको आर्यन खान की गर्लफ्रेंड से जुडी कुछ दिलचस्प चीजें बताने जा रहे हैं.

कौन हैं लैरिसा बोन्सी?

आर्यन खान जिस ब्राजील एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं उसका नाम लैरिसा बोन्सी हैं. लैरिसा एक मॉडल होने के साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं. बॉलीवुड में लैरिसा अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ काम किया था. लैरिसा ने देसी बॉयज के गाने ‘सुबह होने न दे’ से करियर की शुरुआत की थी. ल=उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. गुरु रंधावा के साथ भी वो ‘सूरमा-सूरमा’ गाने के म्यूजिक वीडियो में नज़र आई थी.

ये भी पढ़ें: Shaitaan : थिएटर के बाद अब ओटीटी पर खौफ फैलाएगा शैतान, 3 मई को ओटीटी नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज?

लैरिसा की मां को फॉलो करते हैं Aryan Khan

आर्यन खान ब्राजीलियन मॉडल लैरिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं. यह सवाल हर फैन की जुबान पर हैं. सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि आर्यन और लैरिसा को एक साथ एक इवेंट में देखा गया था. आपको बता दें कि लैरिसा के परिवार के लोग भी सोशल मीडिया पर आर्यन खान को फॉलो करते हैं.

वहीं लैरिसा की मां कुछ समय पहले मुंबई आई उस वक्त आर्यन खान ने लैरिसा की मां को एक स्पेशल गिफ्ट दिया था. यह बात लैरिसा की मां की इंस्टाग्राम स्टोरी देख कर पता लगी. हालांकि आर्यन खान लैरिसा की मां को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. आर्यन और लैरिसा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं इसकी खबर लगातार आती जा रही हैं. लेकिन इसकी अभी तक कोई भी ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं आई है. फैंस को अब बस इनके कन्फर्मेशन का इंतज़ार है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news