पटना : मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह Anant Singh से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अनंत सिंह Anant Singh बेउर जेल के जिस वार्ड में बंद है उस वार्ड का दरवाजा रात में खुला पाया गया. सूत्रों का कहना है कि अनंत सिंह Anant Singh के वार्ड का दरवाजा रात में बंद नहीं किया गया. इस मामले में जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है लेकिन सूत्रों का कहना है कि ये लापरवाही नहीं बलकि जेल प्रशासन की सोची समझी साजिश है.
Anant Singh को कौन मरवाना चाहता है
दरअसल अनंत सिंह के वार्ड का दरवाजा रात में खुला छोड़ना असल में अनंत सिंह की हत्या की साजिश का ही हिस्सा है. अनंत सिंह को लग रहा है कि जेल प्रशासन उसकी हत्या कराना चाहता है इसलिए उसके वार्ड या बैरक का दरवाजा खुला छोड़ दिया गया. वैसे अनंत सिंह की बात कुछ गलत भी नहीं है. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब जेल के अंदर ही हत्या हो गई है. उत्तर प्रदेश के दुर्दांत अपराधी मुन्ना बजरंगी की हत्या उत्तर प्रदेश की जेल में कर दी गई. हाल ही में देश के सबसे सुरक्षित जेल तिहाड़ जेल में हिस्ट्री शीटर की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई. ऐसे में जेल प्रशासन को अनंत सिंह की सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है.
Anant Singh के दुश्मनों की लिस्ट लंबी है
वैसे अनंत सिंह कोई संत आदमी नहीं है. अपने कुकर्मों की वजह से ही आज वो जेल में है. ऐसी हालत में उसके दुश्मनों की लिस्ट बहुत बड़ी है. लेकिन फिर भी बेउर जेल प्रशासन को उसकी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा. अगर अनंत सिंह के साथ जेल के अंदर कुछ हुआ तो ये प्रशासन पर बदनुमा दाग साबित होगा.
बीजेपी नीलम सिंह को देगी टिकट
वैसे बिहार में ये भी चर्चा है कि जल्द ही अनंत सिंह जेल से बाहर हो सकते हैं या उनकी मुसीबत कम हो सकती है. दरअसल बीजेपी मुंगेर लोकसभा सीट से किसी बाहुबली या मजबूत और धनवान उम्मीदवार की तलाश कर रही है. ऐसे में मोकामा की विधायक नीलम सिंह पर उसकी नजर है. नीलम सिंह दरअसल अनंत सिंह की पत्नी हैं. सूत्रों का कहना है कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह को मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए अमित शाह तैयार हो गए हैं. ऐसे में अनंत सिंह इसके लिए आसानी से तैयार हो सकते हैं क्योंकि बीजेपी के लिए हां कहने पर अनंत सिंह भी बीजेपी की वाशिंग मशीन में धुल कर पाक साफ हो सकते हैं.