Thursday, December 12, 2024

Atul Subhash: बेंगलुरु टेकी सुसाइड मामला, पत्नी ने झूठे मामलों को निपटाने के लिए 3 करोड़ रुपये मांगे-पुलिस

मंगलवार को पुलिस ने कहा कि कर्नाटक के बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष की पत्नी और उसके परिवार ने उनके खिलाफ दर्ज झूठे मामलों को निपटाने के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी.

समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के बयान के हवाले से बताया, “मृतक के भाई विकास कुमार ने बताया कि अतुल सुभाष की पत्नी की मां, भाई और उसके चाचा ने मृतक के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए थे और मामलों के निपटारे के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी.”

उत्तर प्रदेश का रहने वाला था मृतक Atul Subhash

उत्तर प्रदेश के एक 34 वर्षीय व्यक्ति ने सोमवार को बेंगलुरु के मराठाहल्ली स्थित अपने आवास में फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली थी.

पुलिस के अनुसार, बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति अतुल सुभाष ने कथित तौर पर 24 पन्नों का एक मृत्यु नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
यह घटना मंजूनाथ लेआउट इलाके में हुई. अतुल सुभाष Atul Subhash, जो अपनी पत्नी से अलग होने के बाद अकेले रह रहा था, वैवाहिक विवाद में उलझा हुआ था. पुलिस ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था, जिसने बाद से अतुल मानसिक तनाव और पीड़ा में था.

Atul Subhash ने अपने घर पर तख्ती लटकाई “न्याय मिलना चाहिए”

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, सुभाष ने अपने सुसाइड नोट को सावधानीपूर्वक तैयार किया. उसने कई व्यक्तियों को अपना सुसाइड नोट ईमेल किया और इसे एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया, जिससे वह जुड़ा हुआ था. उसने अपने घर में एक तख्ती भी टांगी थी जिस पर लिखा था “न्याय मिलना चाहिए.”
इसके अलावा, सुभाष ने एक अलमारी पर महत्वपूर्ण विवरण चिपकाए, जिसमें उसकी मृत्यु नोट, वाहन की चाबियाँ, और पूर्ण और लंबित कार्यों की सूची शामिल थी, जो उसकी कहानी को समझने और उसकी हताशा को दर्शाता है.

पुलिस ने दर्ज किया अप्राकृतिक मौत का मामला

पीटीआई ने बताया कि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें पड़ोसी की शिकायत के आधार पर सुभाष की पत्नी और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ उकसाने का आरोप लगाया गया है,
इसके बाद से पुलिस ने उनकी मौत के इर्द-गिर्द की परिस्थितियों की गहन जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा #JusticeForAtulSubhash, #MenToo

अतुल सुभाष ने एक वीडियो के जरिए भी अपनी पूरी कहानी बायां की है. अतुल ने अपने वीडियों में पत्नी के अलावा एक जज का भी नाम लिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा चल पड़ी है कि देश के कानून दहेज, घरेलू हिंसा और तलाक जैसे मामलों में महिला के पक्ष में पूरी तरह झुके हुए है. सोशल मीडिया पर लोग इन कानूनों में बदलाव और पत्नियों द्वारा पति को जबरन फंसाने और तलाक में नाजायज मांगे मनवाने के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे है.

ये भी पढ़ें-No Confidence Motion: “वह बेहद पक्षपातपूर्ण है”,विपक्षी सांसदों का राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ पर आरोप

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news