मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 बेहद खास रहा. इस साल किंग खान की एक नहीं बल्कि 3 धमाकेदार फिल्में सिनेमाघर पहुंची. इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया. सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं, साल 2023 कई और सितारों के लिए काफी लक्की साबित हुआ. तो आइये आज साल के अंत में नज़र डालते हैं उन सितारों पर जिनके नाम पर 2023 आज दर्ज हो चुका है. जिनकी फिल्मों ने सबसे ज्यादा रकम कमाकर इंडस्ट्री को दी. यहां देखें इन टॉप 10 सितारों की पूरी लिस्ट.
Bollywood 2023 पहले नंबर पर हैं शाहरुख खान
इस लिस्ट में टॉप पर शाहरुख खान हैं. इनकी 3 फिल्मों ने सबसे ज्यादा रकम कमाकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दी. शाहरुख खान की इस साल टॉप ग्रोसर मूवी जवान रही. जिसने सिनेमाघरों से 643 करोड़ रुपये कमा लिए. जबकि, उनकी तीनों फिल्मों ने मिलकर करीब 1300 करोड़ रुपये की कमाई हासिल की. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में दोनों फिल्मों ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाए . इन दिनों Dunkey फिलहाल बॉक्सऑफिस पर इतिहास रच रही है.
दूसरे नंबर पर है रणबीर कपूर
साल 2023 में सुपरस्टार रणबीर कपूर की दो फिल्में सिनेमाघरों में पहुंची. इन दोनों ही फिल्मों ने थियेटर्स से बंपर कमाई की. उनकी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और ‘एनिमल’ ने मिलकर 1000 करोड़ से ज्यादा कमाए.
Bollywood 2023: तीसरे नंबर पर हैं सनी देओल
इस साल फिल्म स्टार सनी देओल की महज 1 ही फिल्म रिलीज हुई लेकन इस फिल्म ने कई फिल्मों के बराबर कमाई कर ली.सनी देओल की ‘गदर 2’ ने ऐसा तूफान मचाया कि इस फिल्म ने अकेले सिनेमाघरों से शानदार 700 करोड़ रुपये का व्यापार किया.
चौथे नंबर पर पहुंचे सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान इस लिस्ट में चौथे पोजिशन पर लुढ़क गए. सलमान इस साल उम्मीद पर खरे तो नहीं उतरे लेकिन फिर भी साल 2023 में सलमान खान की दो फिल्में सिनेमाघर पहुंची. उनकी ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ ने मिलकर सिनेमाघरों से कुल 500 करोड़ कमाए.
ये भी पढ़ें: PM Modi पहुंचे अयोध्या, रोड शो के साथ एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन
इस लिस्ट में देर से ही सही लेकिन तगड़ी एंट्री करने वाले प्रभास 5वें नंबर पर हैं
दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास इस लिस्ट में महज 2 फिल्मों के साथ ही 5वीं पोजिशन पर पहुंच गए. उनकी ‘आदिपुरुष’ और ‘सालार’ ने मिलकर अकेले हिंदी सिनेमाघरों से 222 करोड़ रुपये कमा डाले और वर्ल्ड वाइड फिल्म पहले ही हफ्ते में 500 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है और कमाई अभी जारी है.
अक्षय कुमार के लिए ये 2023 का साल नहीं रहा कुछ खास
बालीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने के लिए कलाकरों में सबसे आगे गिने जाने वाला एक्टर्स में एक अक्षय कुमार के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा. खिलाड़ी कुमार इस साल के मामले में जरा पीछे रह गये.
साल 2023 अक्षय कुमार के लिए खास अच्छा साबित नहीं हुआ. इस साल अक्षय कुमार की 3 फिल्में सिनेमाघर तक पहुंची लेकिन सभी मिलकर भी 300 करोड़ क्लब तक नहीं पहुंच पाई.तीनों फिल्में OMG 2, मिशन रानीगंज, सेल्फी ने मिलकर केवल 200 करोड़ रुपये कमा पाई.
विक्की कौशल को मिली सातवीं पोजिशन
विक्की कौशल इस साल एक नहीं तीन फिल्मों में नजर आए. वो ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘सैम बहादुर’ और ‘डंकी’ में दिखे. इन तीनों फिल्मों से एक्टर ने 173 करोड़ रुपये कमाकर इंडस्ट्री को दिए.
आठवें नंबर पर हैं रणवीर सिंह
रणवीर सिंह की इस साल महज एक ही फिल्म सिनेमाघर पहुंची. उनकी मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने हिंदी सिनेमाघरों से 153 करोड़ रुपये कमाए थे.
Bollywood 2023: पंकज त्रिपाठी के लिए ख़ास रहा ये साल
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने थियेटर्स से 250 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी लिस्ट में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
आखिरी पोजिशन पर हैं कार्तिक आर्यन
साल 2023 में उनकी दो फिल्में सिनेमाघर पहुंची. एक्टर की ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘शहजादा’ दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई. इन दोनों फिल्मों ने मिलकर कुल 200 करोड़ रुपये कमाए थे.