Thursday, November 21, 2024

Prashant Kishor के निशाने पर जेडीयू के साथ भाजपा भी, कहा भाजपा भी कम पल्टीमार नहीं

लोकसभा चुनावों के बीच अब जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर Prashant Kishor  बीजेपी को भी निशाना बनने लगे हैं. अब तक बिहार में सीएम नीताश कुमार को निशान बना रहे प्रशांत किशोर ने अब अपने निशाने पर बीजेपी को लिया है. बीजेपी के बिहार में 40 में 40 सांसद जीतने के दावे को  प्रशांत किशोर ने बिहार की बदहाली का सबसे बड़ा कारण बताया है.

नीतीश कुमार ही नहीं, बीजेपी भी है पल्टीमार पार्टी – Prashant Kishor

प्रशांत किशोर ने आज बीजेपी पर तंज करते हुए कहा अब तक नीतीश कुमार जी पल्टूराम हैं, ये तो बिहार का बच्चा बच्चा जानता है लेकिन भाजपा वाले भी उनसे कम पल्टीमार नहीं हैं. बिहार में कुछ समय पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने लौरिया में एक जन सभा में चिल्ला चिल्ला कर कहा थे कि बिहार का हर आदमी कान खोल कर सुन ले, नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं…आदि आदि .  बेतिया में अमित शाह ने खुद ही बोलना शुरु कर दिया जबकि किसी पत्रकार ने उनसे पूछा नहीं था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद है या नहीं. प्रशांत किशोर ने कहा कि अमित शाह खुद ही खड़े होकर चिल्ला रहे थे कि सारे दरवाजे खुड़की बंद है लेकिन मौजूदा समय में क्या मजाक हो रहा है. मजाक ये हो रहा है कि अमित शाह ने दरवाजा तो ठीक बंद किया लेकिन कुंडी लगाना भूल गये और फिर पलट कर नीतीश कुमार के साथ चले गये.

प्रशांत किशोर का कहना है कि आज बिहार की जो दुर्दशा है, उसके लिए ये बिहार के 40 सासंद ही जिम्मेदार है, क्योंकि केंद्र के लोगों को यहां के 40 सांसदों का लालच है. वो 40 सांसद जीत कर दिल्ली ले जाने की जुगाड़ में आते हैं. बिहार के 40  सांसदों को पाने के लालच में कांग्रेस हो या भाजपा ,किसी भी हदतक जाने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़े:-  PM Modi on Mani Shankar Aiyar: “वे कहते हैं संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है…आज पाकिस्तान की हालत यह है कि वे बम बेचने के निकले…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news