Sunday, February 23, 2025

Fatehabad grain market में खरीद रोककर शुरु होगा गेहूं की बोरियों का उठान, 24 घंटे में किसानों के खाते में पहुंचेगी रकम

Fatehabad (Haryana) grain market : हरियाणा की अनाज मंडियों में पिछले करीब 15 दिन से अनाज की  मंडियों में खरीद का काम चल रहा है. अब तक 49 लाख 28 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है लेकिन लाखों क्विंटल गेहूं अभी भी खेतों में पड़ा हुआ है. बदलते मौसम और बेमौसम की बरसात का डर किसानों को सता रहा है . ऐसे में ये फैसला किया गया है कि मंडियों में पहले खरीद बिक्री रोक कर खेतों से अनाज का उठान किया जायेगा. अब रविवार को खेतों से करीब 5 लाख क्विंटल अनाज के उठान का काम शुरु किया जायेगा.

Fatehabad grain market : एक दिन में उठा लेंगे 5 लाख टन गेहूं

खरीद एजेंसियों ने दावा किया है कि वो लोग एक दिन में ही 5 लाख टन से ज्यादा का उठान कर लेंगे. अब तक खेतों से केवल 25 लाख टन गेहूं उठकर मंडियों तक आया है. खरीद एजेंसियों की शिकायत है कि कम आवक की वजह से उन्हें खरीदारी में दिक्कत आ रही है. उन्हें व्यापारियों के जरिये खरीद करनी पड़ रही है. खरीद एजेंसियों को कहना है कि जिसे उठान का ठेका दिया गया है उसके पास पूरे संसाधन तक नहीं है. इसलिए उन्हें खुद के ठेकेदार रख कर उठान करना पड़ा रहा है.

किसानों के अब तक मिले हैं  542 करोड़

अब तक के अंकड़े के मुताबिक  सरकार ने गेहूं की खरीद के बदले अब तक 15 हजार किसानों के खाते में 542 करोड़ की राशि जारी कर दी है जबकि 28 हजार 855 किसानों ने सरकार को अपने गेहूं की फसल बेची है. बताया जा रहा है कि उन किसानों के पैसे का भुगतान नहीं हुआ है जिनके खेतों से उठान नहीं हुआ है.  दरअसल सरकार ने ये नियम बनाया है कि फसल का  उठान हो जाने का बाद ही किसानों को उनके फसल की कीमत जारी की जायेगी. किसानों को 72 घंटे के भीतर राशि जारि कर दी जायेगी.

मंडी के व्यापारी अधिकारियों से नाराज

हरियाणा के फतेहाबाद मंडी में मची अफरातफरी के खिलाफ व्यापारी पिछले 15 दिन 4 बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. उनका कहना है कि जिले के अधिकारी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं. देश की इतनी बड़ी मंडी होने के बावजूद जिलाधिकारी खुद से मंडी का निरिक्षण करने तक नहीं आये. अब व्यापारियों ने खुद ही समस्या का समाधान करने की ठान ली है और कल यानी रविवार को खेतों से गेहूं का उठान शुरु कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़े:- Lok Sabha Election 2024: कन्नौज में बोले अखिलेश-पौष्टिक आटा और नौजवानों को डाटा फ्री…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news