Wednesday, January 15, 2025

Netflix बेव सीरीज IC 814: The Kandahar Hijack में हुए कई बदलाव,सरकार से बातचीत के बाद नेटफ्लिक्स ने दिया ये जवाब

IC 814: The Kandahar Hijack : OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर दिखाये जा रहे बेव सीरीज  IC 814: The Kandahar Hijack में अब निर्माता कंपनी कई बदलाव करने जा रही है. 1999 में हुए कांधार हाईजैक की सत्य घटना पर बनी इस फिल्म  को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने बड़े बदलाव करने की बात कही है.अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अब नेटफ्लिक्स डिस्क्लेमर में बदलाव करेगा.

IC 814: The Kandahar Hijack को लेकर नेटफ्लिक्स ने उठाया ये कदम

दरअसल कांधघार हाईजैक की घटना को लेकर बनाई गई एक बेव सरीज में Ic184 विमान के अपहरण और फिर आतंकवादियों को छुड़ाने की जो घटना 1999 में हुई थी, उसी घटना पर ये सीरीज बनाई गई है . सीरीज के अंदर आतंकियों को उनके कोड नेम के साथ दिखाया गया है. नाम को लेकर हो रहे विरोध के बाद  IC 814: The Kandahar Hijack की  निर्माता कंपनी ने कहा है कि वो अब डिस्केलमर में आतंकियों के कोड नेम के साथ उनके असली नामका भी मेंशन करेगी . नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट, कंटेंट मोनिका शेरगिल ने इसके बारे में एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि “1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण से अपरिचित दर्शकों के लिए, शुरुआती डिस्क्लेमर को अपडेट किया गया है, जिसमें किडनैपर्स के असली और कोड नाम शामिल हैं.सीरीज में कोड नाम वास्तविक घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए नामों को दिखाते हैं. भारत में स्टोरी टेलिंग की एक समृद्ध संस्कृति है और हम इन कहानियों और उनके प्रामाणिक प्रतिनिधित्व को दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज को लेकर क्या है विवाद ?  

दरअसल नेटफिल्क्स के द्वारा डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनाई गई बेव सीरीज IC184 द कांधार हाई जैक को 29 अगस्त को रीलीज किया गया. सीरीज के रीलीज होते ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर आतंकियों  के नाम को लेकर विरोध शुरु हो गया. लोगों ने आतंकियों के कोड नेम में हिंदु नाम होने पर ऐतराज जताया.  इस सीरीज में आतंकियों के नाम बर्गर ,चीफ, भोला और शंकर बताये गये हैं.लोगों का विरोध इस नाम को लेकर था कि यहां आतंकियो के असली नाम नहीं बताये गये हैं. लोग फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पर निशाना साधने लगे और बेव सीरीज के बायकॉट और इसपर बैन लगाने तक की बात होने लगी. हंगामा को बढता देख केंद्र सरकार ने इसमें हस्तक्षेप किया और मंगलवार 3 सितंबर को नेटफ्लिक्स इंडिया को  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में आकर इसके बारे मे स्पष्टीकरण देने के लिए कहा.

IC 184 के असली कैप्टन पायलट  की फिल्म पर आधारित है ये फिल्म- नेटफ्लिक्स इंडिया  

IC 184 द कांधार हाईजैक की निर्माता कंपनी ने भारत सरकार को दिये अपने स्पष्टीकरण में बताया कि डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने IC 814 के असली कैप्टन देवी शरण और सृंजॉय चौधरी की किताब ‘फ्लाइट इनटू फियर’ के आधार पर ये मेगा सीरीज बनाई है.इस शो में तथ्यों की सत्यता के लिए संजय शर्मा की बुक ‘IA’s Terror Trail’ का भी रेफरेंस लिया गया है.

लोगों के विरोध के बाद नेटफ्लिक्स अपने डिस्कलेमर में संशोधन करने के लिए तैयार हुआ है. बेव सीरीज के शुरुआत में आने वाले डिस्क्लेमर यहां सभी आंतकियो के कोड नेम के साथ असली नाम भी बताये जायेंगे.

IC184  का पर खतरा अभी टला नहीं है 

फिलहाल नेटफ्लिक्स के इस कदम के बाद हंगमा थमने के आसार है लेकिन इस बेव सीरीज के लिए खतरा अभी टला नहीं है . ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ सीरीज पर प्रतिबंध की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका डाली गई है.  याचिका में इस सीरीज को तत्काल रोकने और प्रदर्शन की अनुमति वाले सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग की गई है. इस याचिका पर अभी सुनवाई होना बाकी है. ये याचिका हिंदु सेना ने दायर की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news