दिल्ली : यदि आप ट्विटर चलाते हैं और सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो आपको मालूम चल गया होगा कि बीते कुछ दिनों से ट्विटर ( x.com ) पर #WhatsWrongWithIndia ट्रेंड कर रहा है और इस हैशटैग के साथ भारत की उन खबरों को दिखाया जा रहा है जो भारत की छवि को गलत तरीके से प्रभावित करती है ! पर अब इसके विपरीत भारत के बजाय अन्य देशों की स्थिति के बारे में इस ट्रेंड में जानकारी साझा हो रही है !
#WhatsWrongWithIndia का क्या है सच ?
#WhatsWrongWithIndia हैशटैग से कुछ दिनों से (x.com ) ट्विटर पर भारत की समस्या और अपराधिक गतिविधियों के न्यूज़ क्लिप,वीडियो,न्यूज़ लिंक व् समाचार कटिंग सहित मिम्स काफी शेयर हो रहे थे ! एक भारतीय होने के नाते जब आप रोज सुबह ऐसे ट्रेंड को देखते हो तो आपका स्वाभिमान और सम्मान दोनों बुरी तरह से प्रभावित होता है ! इसी से शायद प्रभावित होकर कई भारतीय नागरिक व् भारत देश से प्रेम करने वाले उपयोगकर्ताओं ने अन्य देश की सच्चाई और उनकी समस्या को बताना चाहा पर ट्विटर का एल्गोरिथम उस कंटेंट को पब्लिश नहीं होने दे रहा था या ऐसे कंटेंट व् खबर प्रकाशित करने वाले अकाउंट को सस्पेंड कर रहा था ! ऐसा देखकर ट्विटर के फाउंडर एलोन मस्क पर फिर से भेदभाव करने वाले बयान और ट्विट हुए पर कोई फायदा नहीं हुआ. फिर कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर पर इसी हैशटैग के साथ अन्य देश के सामाजिक और अपराधिक घटनाओं का वीडियो व् फोटो डाले जिससे ये मामला और गम्भीर और वायरल हो गया !
कैसे हुआ वायरल ये हैशटैग ?
ट्विटर पर वैसे तो ये हैशटैग वायरल हो चुका था पर जब भारत सरकार के कुछ ऑफिसियल हैंडल अकाउंट से इसी हैशटैग पर कुछ पोस्ट हुए तो ये ट्रेंड और वायरल हो गया जिसमे बहुत से ट्विटर उपयोगकर्ता शामिल हो गये ! उदाहरण के तौर पर आप नीचे कुछ ट्विटर पोस्ट देख सकते हैं जिसमें काफी सारे उपयोगकर्ता ने अपनी बात साझा की है !
https://twitter.com/search?q=%23WhatsWrongWithIndia&src=trend_click&f=live&vertical=trends
किसी भी देश की अपनी एक गरिमा और अपना स्वाभिमान होता है .किसी अन्य देश से बैठकर दूसरे देश की खबर को लेकर कीचड़ उछालना बहुत आसान है पर हमें ये भी देखना चाहिए कि क्या हमारे खुद के देश में वो समस्याएँ हैं भी या नहीं ! जब आप किसी देश को टारगेट करके कुछ सोशल मीडिया में शेयर करेंगे सिर्फ इसीलिए क्योंकि आपको ऐसी खबर ही देखनी है या आपको उस देश से समस्या या दिक्कत है तो ये कोई भी देश का नागरिक कैसे बर्दाश्त कर सकता है और इस वायरल ट्रेंड में हालाँकि यही हुआ ! ट्रेंड का इस्तेमाल तो शुरू हुआ था भारत की छवि को ख़राब करने के लिए पर भारतीय उपयोगकर्ताओं ने इसका तोड़ निकलकर उनके किये कराए पर पानी फेर दिया.