गंगापुर (राजस्थान ) गृहमंत्री अमित शाह ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए राजस्थान सीएम अशोक गहलौत से इस्तीफे की मांग कर दी है. गृहमंत्री शाह शनिवार को राजस्थान के गंगापुर सिटी पहुंचे , जहां उन्होंने किसान सहकारिता सम्मेलन को संबोधित किया.
घर में लाल डायरी ना रखिये,गहलौत जी हो जायेंगे नाराज-Amit Shah, HM
किसान सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने चुटकी लेते हुए सीएम गहलौत पर तंज किया. गृहमंत्री शाह ने अपने भाषण में बार बार लाल डायरी का जिक्र किया. गृहमंत्री ने कहा कि ये वही लालडायरी है जिसमें गहलौत सरकार के काले कारनामे लिखे हुए हैं.
VIDEO | "Yesterday, a folder was sent to me. I said 'do not keep this is folder, Ashok Gehlot will get angry because the colour of the folder (diary) is red," says Union Home minister Amit Shah in his address during 'Sahakar Kisaan Sammelan' in Gangapur, Rajasthan. pic.twitter.com/I5U4yyOExs
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2023
अमित शाह ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री में दम है तो पद से इस्तीफा दे और चुनाव लड़ें, सब बता चल जायेगा.
VIDEO | "The red diary contains all the details of corruption worth crores of rupees. I want to tell Ashok Gehlot that nothing happens by sending a few people to shout slogans. If you have any shame, then resign," says Union Home minister Amit Shah in his address during 'Sahakar… pic.twitter.com/UQgLUNOl6t
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2023
HM Amit Shah ने मांगा इस्तीफा, क्या है लाल डायरी का मामला ?
दरअसल राजस्थान में लाल डायरी का मामला पिछले कुछ महीनों से गर्माया हुआ है . हाल ही में राजस्थान सरकार से निकाले गये मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने सीएम अशोक गहलौत और उनके करीबियों पर घोटाले के आरोप लगाये थे और कहा था कि मेरे पास एक लाल डायरी है जिसमें कोडवर्ड में लेन देन का सारा हिसाब लिखा हुआ है. सीएम से लेकर मंत्री और अधिकारियों तक ने किससे कितने पैसों का लेनदेन किया है, इसका हिसाब इस लाल डायरी में है. राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने विधानसभा में ही गहलौत सरकार पर आरोप लगाया था कि सीएम और सीएम के कई करीबी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. मेरे पास एक लाल डायरी है जिसमें इनके काले कारनामों का चिट्ठा है.ये कहते हुए गुढ़ा ने लाल डायरी विधानसभा में लहरा दिया था. विधानसभा में लाल डायरी लहराने के बाद सरकार ने राजेंद्र गुढ़ा पर पोक्सो के एक पुराने मामले में घर पर छापेमारी भी की गई थी.
ये भी पढ़े :-
Ghosi assembly byelection: घोसी में एसपी उम्मीदवार सुधाकर सिंह के समर्थन में कांग्रेस ने जारी किया पत्र
अब एक बार फिर से गृहमंत्री अमित शाह की गहलौत सरकार से इस्तीफे की मांग ने लाल लाल डायरी के मुद्दे को चर्चा के केंद्र मे ला दिया है.