Sunday, February 23, 2025

Rahul Gandhi Diwali video: हमें ऐसी व्यवस्था बनानी होगी जिसमें लोगों को कौशल के हिसाब से हक मिल सकें

Rahul Gandhi Diwali video: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक ऐसी व्यवस्था बनाने का आह्वान किया, जिसमें लोगों के कौशल को उनका हक मिले और सभी के योगदान का सम्मान हो.
उन्होंने दिवाली का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे पेंटिंग करने वाले श्रमिकों और कुम्हारों से बातचीत करते हैं. नौ मिनट से अधिक का यह वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “खास लोगों के साथ एक यादगार दिवाली – मैंने यह दिवाली कुछ चित्रकार भाइयों के साथ काम करके और एक कुम्हार परिवार के साथ मिट्टी के दीये बनाकर मनाई.”
इस वीडियो की खास बात ये भी है कि इस वीडियो में राहुल के साथ प्रियंका गांधी के बेटे और राहुल के भांजे रेहान भी नज़र आ रहे हैं.

10 जनपथ की रंगाई-पुताई करते नजर आए राहुल और रेहान

वीडियो के पहले हिस्से में राहुल गांधी 10 जनपथ स्थित आवास पर मजदूरों के साथ काम करते और अपने भांजे रेहान के साथ दीवारों पर पेंटिंग करना सीखते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, “मैंने उनके काम को करीब से देखा, उनके कौशल सीखने की कोशिश की और उनकी कठिनाइयों और समस्याओं को समझा. वे घर नहीं जाते. हम खुशी-खुशी त्योहार मनाते हैं और कुछ पैसे कमाने के लिए वे अपना गांव, शहर, परिवार भूल जाते हैं.”

Rahul Gandhi Diwali video: दिल्ली के उत्तम नगर में कुम्हार परिवार से मिले राहुल

वहीं वीडियो के दूसरे हिस्से में गांधी एक महिला के घर जाते हैं जो अपनी पांच बेटियों के साथ मिट्टी के दीये बनाती है. ये हिस्सा दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का ये वीडियो 25 अक्तूबर को शूट किया गया था. जब राहुल गांधी कुम्हारों से मिलने पहुंचे थे.
उन्होंने कहा, “वे मिट्टी से खुशियाँ बनाते हैं. दूसरों के त्योहारों को रोशन करते हुए, क्या वे खुद रोशनी में रह पाते हैं? घर बनाने वाले मुश्किल से अपना घर चला पाते हैं!” गांधी ने कहा कि दिवाली का मतलब है रोशनी जो गरीबी और लाचारी के अंधेरे को दूर कर सके. उन्होंने कहा, “हमें ऐसी व्यवस्था बनानी होगी – जिसमें लोगों के कौशल को उनका हक मिले और योगदान का सम्मान हो – जिससे सभी की दिवाली खुशहाल हो. मुझे उम्मीद है कि यह दिवाली आप सभी के जीवन में समृद्धि, प्रगति और प्यार लेकर आए.”
गांधीजी मिट्टी के बर्तन बनाने में अपना हाथ आजमाते हैं और दीये बनाते हैं, जिसके बारे में वे कहते हैं कि वे इसे अपनी मां और बहन को देंगे.

समाज के विभिन्न वर्गों से मिलते रहे है राहुल गांधी

कन्याकुमारी से कश्मीर भारत जोड़ो यात्रा और मणिपुर से मुंबई भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद से, राहुल गांधी मैकेनिक और मोची से लेकर मजदूरों और ट्रक चालकों तक के समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत करते रहे हैं.
वह अक्सर अपनी कई बातचीत के वीडियो पोस्ट करते हैं और समाज के विभिन्न वर्गों की दुर्दशा को उजागर करते हैं.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने दिया भाजपा के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का दिया जवाब,जुटेंगे तो जीतेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news