Friday, November 22, 2024

INDIA Meet Mumbai: जैसे INDIA बढ़ेगा, वैसे ही चीन पीछे हटेगा, मुंबई की बैठक से पहले महाअघाड़ी की प्रेस कांफ्रेंस

31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक के लिए मुंबई पूरी तरह तैयार है. शहर में जगह -जगह विपक्षी गठबंधन के नेताओं की तस्वीरें लगी है और “जुड़ेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया” नारे वाले बैनर लगाए गए है.
बैठक से पहले बुधवार को महाअघाड़ी पार्टियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जहां शिव सेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हालांकि गठबंधन में पार्टियों की विचारधाराएँ अलग-अलग हैं, लेकिन वे देश और संविधान को बचाने के सामान्य लक्ष्य के लिए साथ है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि गठबंधन एक वैकल्पिक मंच होगा जो देश में बदलाव लाएगा. वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, “में बहुत खुशी है कि महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन की बैठक होने जा रही है…बेंगलुरु में हम 26 (पार्टियां) थे, यहां 28 (पार्टियां) हो गई हैं…जैसे INDIA बढ़ेगा, वैसे ही चीन पीछे हटेगा.”


मायावती बीजेपी के संपर्क में है-शरद पवार

इस बीच बुधवार को बीएसपी सुप्रीमों मायावती के ट्वीट कर एंनडीए और इंडिया गठबंधन से समान दूरी रखने और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधने के सवाल पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि, मुझे जानकारी है कि बीएसपी नेता मायावती बीजेपी के संपर्क में हैं. शरद पवार ने एनसीपी में मची उठा पटक पर कहा कि, मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं विपक्ष में हूं.

INDIA गठबंधन) बिना बारूद का बम है- महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख

महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने INDIA गठबंधन की बैठक पर पूछे गए सवाल पर कहा कि, “ये(INDIA गठबंधन) बिना बारूद का बम है जो फटेगा ही नहीं… हम लोगों के घरों में जा रहे हैं और INDIA गठबंधन एक होटल में अपनी बैठक आयोजित कर रहा है. वे बैठक करेंगे, दो दिनों तक मौज-मस्ती करेंगे और वापस चले जाएंगे.”

ये भी पढ़ें- Gruha Lakshmi Scheme: रक्षाबंधन पर कांग्रेस की कर्नाटक सरकार का बहनों को तोहफा, 5 में से 4 वादें हुए पूरे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news