Wayanad Byelection: केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन, पूर्व सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी ‘छोटी बहन’ और कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए प्रचार किया और उन्हें एक ‘चुनौती’ भी दी.
Wayanad Byelection: राहुल गांधी की छोटी बहन के लिए किया प्रचार
राहुल गांधी, जो अब लोकसभा में उत्तर प्रदेश के रायबरेली का प्रतिनिधित्व करते हैं ने मतदान से दो दिन पहले सुल्तान बाथरी में एक चुनावी रैली की, राहुल ने इस रैली में कहा, “प्रियंका गांधी जी एमपी की उम्मीदवार हैं. वह मेरी छोटी बहन भी हैं, इसलिए मुझे वायनाड के लोगों से उनके बारे में शिकायत करने का अधिकार है.”
गांधी ने यह भी कहा कि वायनाड ‘मेरे दिल में एक बड़ी जगह रखता है’ और कहा कि वह ‘यहां हर किसी की कभी भी मदद करेंगे.’
राहुल गांधी ने प्रियंका को क्या दी चुनौती?
इसके बाद उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए ‘चुनौती’ का खुलासा किया. पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “मैं अपनी बहन को वायनाड को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल बनाने की चुनौती देना चाहूंगा. जब लोग केरल के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले वायनाड को ही प्राथमिकता देनी चाहिए. इससे वायनाड के लोगों और इसकी अर्थव्यवस्था को लाभ होगा और दुनिया को इसकी खूबसूरती का पता चलेगा.”
Priyanka Gandhi ji is the MP candidate. She is also my little sister, so I have the right to complain about her to the people of Wayanad.
Wayanad owns a huge place in my heart that is beyond politics. I’m there to help everyone here at any time. If I can show its beauty to the… pic.twitter.com/svjvfKWd7c
— Congress (@INCIndia) November 11, 2024
जुलाई में भूस्खलन से वायनाड में मची थी तबाही
जुलाई में केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन हुआ था. इसमें 200 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.
वायनाड उपचुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में दोनों सीटें जीतने के बाद रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र को अपने पास रखने का फैसला किया. 54 वर्षीय राजनेता ने पांच साल पहले वायनाड सीट जीती थी, जब उन्हें उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के गढ़ अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी ने हराया था. यह सीट उन्होंने 2004 से जीती थी.
पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रख रही प्रियंका गांधी वाड्रा का वायनाड में मुकाबला सीपीआई के सत्यन मोकेरी और बीजेपी की नव्या हरिदास से होगा. मतगणना 23 नवंबर को होनी है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand poll: अमित शाह ने कहा कि झारखंड में घुसपैठियों की पहचान के लिए भाजपा समिति बनाएगी